Seized Drugs : 2 करोड़ के मादक पदार्थों के साथ 7 तस्करों को पकड़ा! 

तुकोगंज पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को बड़ी सफलता मिली!

357

Seized Drugs : 2 करोड़ के मादक पदार्थों के साथ 7 तस्करों को पकड़ा! 

Indore : पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 2 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दो युवकों को पकड़कर एक करोड़ की कोकीन और अफीम जब्त की। जबकि, एनसीबी ने एक करोड़ का गांजा पकड़ा। इस मामले में 5 तस्करों को पकड़ा गया।

मादक पदार्थों की तस्करी रोकने पुलिस आपरेशन प्रहार अभियान चला रही है। इसी क्रम में तुकोगंज पुलिस ने दो युवकों को एक करोड़ के नशीले पदार्थ अफीम और कोकिन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, राजकुमार मिल ब्रिज तिराहे पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बिना नंबर की बुलेट से दो युवक आते दिखे। बुलेट रोककर पुलिस ने युवकों से उसके कागजात मांगे। युवक कागजात नहीं दिखा पाए।

IMG 20240217 WA0034

युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से 95 ग्राम कोकीन तथा करीब डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने मादक पदार्थ और बुलेट के साथ दोनों युवकों ओंकार पिता चंद्रकांत शेलके तथा कुणाल पिता राजेंद्र सूर्यवंशी (निवासी शिवाजी नगर थाना परदेशीपुरा) को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं।

IMG 20240217 WA0035

गांजा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश 

एनसीबी ने 5 तस्करों के कब्जे से 628 किलो से ज्यादा गंजा जब्त किया। पकड़े गए गांजे की कीमत करीब एक करोड़ बताई जा रही है। तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक और एक कार भी एनसीबी ने जब्त की। तीन दिन ऑपरेशन चलाने के बाद अलग अलग स्थानों से एक करोड़ कीमत का गंजा पकड़ा। आरोपी मादक पदार्थ गांजे को एक ट्रक में भूसे को बोरियो के नीचे छुपकर तस्करी करने ले जा रहे थे। नारकोटिक विभाग की इस साल में 15 में ये तीसरी बड़ी कार्यवाही हैं। इससे पहले 9 फरवरी को इंदौर एनसीबी की टीम ने उमरिया-कटनी रोड पर 1326 किलो गांजा जब्त किया था। इसकी कीमत 2 करोड़ बताई जा रही है।