डिप्टी CM के निज सचिव ने दैनिक समाचार पत्र को दिया मानहानि का नोटिस!
भोपाल: मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के निज सचिव आनंद भट्ट ने एक समाचार पत्र द्वारा उनके खिलाफ चलाई जा रही खबरों का खंडन किया है। भट्ट ने कहा कि सारी खबरें भ्रामक और तथ्यहीन हैं। उन्होंने इस संबंध में अखबार के मालिक, प्रधान संपादक सहित सभी संबंधित लोगों को मानहानि का नोटिस दिया है।
इस संबंध में भट्ट ने कहा कि मैं और मेरी पत्नी के 25 वर्ष से अधिक के शासकीय सेवाकाल के बाद भी मेरा शाहपुरा तो ठीक भोपाल के किसी भी कोने में ना तो कोई मकान है, ना फ्लैट है और ना ही कोई भूमि है । झाबुआ में मेरा पैतृक मकान है । उसके अलावा ना तो मेरे पिता ने कभी वहां कोई भूमि खरीदी और ना ही मैंने ।
जहां तक नोटशीट लिखने का सवाल है तो सचिवालय मैनुअल के अनुसार उप मुख्यमंत्री के निज सचिव की हैसियत में मुझे पत्राचार करने का पूरा अधिकार है। यह मेरा दायित्व भी है कि माननीय उप मुख्यमंत्री जी को प्राप्त माननीय विधायक, सांसद एवं जन सामान्य के पत्र मैं अनुशंसा सहित संबंधितों को अग्रेषित कर सकूं।
भट्ट ने कहा कि संबंधित द्वारा जो निराधार समाचार प्रकाशित किया जा रहे हैं, उसके संबंध में मैंने एक मानहानि का नोटिस संबंधितों को दिया है तथा न्यायालय की शरण लेकर कानूनी आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी करूंगा, क्योंकि यह न केवल मेरी मानहानि है अपितु उस संस्थान की मानहानि भी है जहां से मैं जुड़ा हूं।