श्री राजपूत नवयुवक मंडल के पदाधिकारियों को वरिष्ठजनों ने नियुक्ति-पत्र सौंपे!
Ratlam : श्री राजपूत नवयुवक मंडल के नवीन पदाधिकारीयों की बैठक शहर की राजपूत धर्मशाला भवन हाथीखाना पर संपन्न हुई, बैठक में सर्वप्रथम भगवान श्रीराम एवं महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण समाज के वरिष्ठजनों द्वारा किया गया, तत्पश्चात श्री राजपूत नवयुवक मंडल के नवीन पदाधिकारीयों को नियुक्ति पत्र समाज के वरिष्ठजनों द्वारा प्रदान किए गए।
इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष राजेंद्र सिंह गोयल ने संगठन की विस्तृत जानकारी समाजजनों को देते हुए कहा कि मंडल की स्थापना 26 जनवरी 1960 को समाज के वरिष्ठजनों द्वारा की गई थी, वरिष्ठजनों द्वारा लगातार संगठन स्तर पर कार्य कर संगठन को मजबूती प्रदान की गई थी। संगठन की गतिविधियों के बारे में बताते हुए गोयल ने कहा कि संगठन द्वारा लगातार गतिविधियां जारी रहती हैं। मार्च माह में महाशिवरात्रि पर धार्मिक उत्सव होली पर्व पर समाज की गैर एवं अप्रैल माह में राजपूत समाज का 23वां सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाएगा, इसी के साथ जून माह में 3 दिवसीय राष्ट्र-पुरुष देश के गौरव वीर महाराणा प्रताप एवं छत्रसाल बुंदेला की जन्म जयंती एवं संगठन का 64वां वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा। श्री राजपूत नवयुवक मंडल रतलाम अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में संगठन की गतिविधियों को लगातार जारी रखने पर बल दिया, संगठन स्तर पर वरिष्ठजनों द्वारा युवाओं को जो भी मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
उसी अनुसार ही युवा वर्ग भी संगठन को आगे बढ़ने का कार्य करता रहेगा मंडल के सचिव नरेंद्रसिंह सोलंकी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि युवाओं को संगठन स्तर पर एक बड़ा संगठन तैयार रूप में प्राप्त हुआ हैं और इस संगठन को हमें लगातार गतिविधियां चलाकर और अधिक मजबूत बनाना हैं संगठन के कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह सोनगरा ने संगठन में कुछ नया करने के विचार प्रकट किए, इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजन एवं युवा साथी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें, संचालन राजेंद्र सिंह गोयल तथा आभार डाडमसिंह राठौर ने माना।