kamalnath Says I am in Congress:”मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा. लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है”- कमलनाथ

769

kamalnath Says I am in Congress:”मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा. लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है”- कमलनाथ

मध्य प्रदेश में अटकलों का दौर जारी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakul Nath) कांग्रेस (Congress) छोड़ सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अटकलों के बीच मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) का बयान आया है.

जीतू पटवारी ने कहा कि चार-पांच दिनों से कमलनाथ के खिलाफ साजिश चल रही है. हर तरफ उनके बीजेपी में जाने को लेकर कुचक्र रचा गया है.

 

जीतू पटवारी कहा, “मैं एक बार फिर दोहराना चाहता हूं कि मीडिया का दुरुपयोग किया गया है. एक व्यक्ति की सालों की निष्ठा पर सवाल उठाया गया. मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है, उन्होंने कहा कि जीतू मीडिया में जो ये बातें आ रही हैं, ये भ्रम है. मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा. लोकतंत्र में हार जीत होती रहती है. हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता से कांग्रेस के विचार के साथ अपना जीवन जीया है. आगे भी कांग्रेस के विचार के साथ अंतिम सांस तक जीवन जिएंगे. ये उनकी खुद की भावना है, जो उन्होंने मुझसे कहा है.”

दिग्विजय सिंह ने कही ये बात
दरअसल माना जा रहा है कि कमलनाथ कांग्रेस पार्टी की कार्यशैली से खुश नहीं हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले सोनिया गांधी और राहुल गांधी से बात की थी. वहीं दिग्विजय सिंह की मानें तो केंद्रीय नेतृत्व उनके संपर्क में हैx. कमलनाथ के फैसले का इंतजार वह विधायक और पूर्व मंत्री भी कर रहे हैं जो उनके समर्थक माने जाते हैं. माना जा रहा है कि अगर कमलनाथ ने बीजेपी का रुख किया तो वह भी कांग्रेस छोड़ सकते हैं.