जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके , रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता

549

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भूकंप के झटके , रिक्टर स्केल पर 5.2 की तीव्रता

Jammu-Kashmir Earthquake: जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार (19 फरवरी) को रात 21:35 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 रही.

यह कारगिल के उत्तर पश्चिम में 148 किलोमीटर दूर आया. भूकंप का केंद्र जमीन में 10 किलोमीटर की गहराई पर था. स्थानीय मीडिया के मुताबिक, श्रीनगर में भी झटके महसूस किए गए. भूकंप से क्या कुछ नुकसान हुआ है, अभी इस बारे में जानकारी आना बाकी है.

 

माडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले शुक्रवार (16 फरवरी) को भी जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे. शुक्रवार को श्रीनगर और गुलमर्ग समेत कुछ हिस्सों में रिक्टर स्केल पर 3.9 तीव्रता का भूकंप आया था.