Rajya Sabha Elections: राजस्थान से सोनिया गांधी निर्विरोध निर्वाचित घोषित
जयपुर: कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी, भाजपा के पूर्व मंत्री चुन्नीलाल गरासिया और पूर्व विधायक मदन राठौड़ को राज्य सभा चुनाव में निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।
चुनाव अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा ने मंगलवार को नामांकन का वापस लेने का समय पूरा होने के बाद इन तीनों प्रत्याशियों को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा के बाद भाजपा के निर्विरोध निर्वाचित हुए राज्यसभा के सदस्य मदन राठौड़ और चुन्नीलाल गरासिया ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया।
कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की ओर से उनके एजेंट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सर्टिफिकेट प्राप्त किया। सोनिया गांधी ने 14 फरवरी और भाजपा के दोनों प्रत्याशियों ने 15 फरवरी को नामांकन भरा था।