Mandsaur News – उज्जैन – गरोठ राष्ट्रीय राजमार्ग से शामगढ़ को जोड़ें – पूर्व राजस्व एवं सूचना आयुक्त का सुझाव
चैयरमेन नेशनल हाईवे अथॉरिटी को लिखा पत्र
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । प्रदेश के साथ जिले और संसदीय क्षेत्र को जोड़ने के साथ दिल्ली – मुंबई ऐट लेन एक्सप्रेस वे सड़क मार्ग चालू होगया है और उज्जैन से मंदसौर जिले के गरोठ बीच राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण चल रहा है ,
इसी संदर्भ में प्रदेश के पूर्व राजस्व एवं सूचना आयुक्त रहे वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे श्री हीरालाल त्रिवेदी ने
नेशनल हाइवे अथॉरिटी चैयरमेन संतोष कुमार यादव को भेजे पत्र में जरूरी सुझाव दिया है कि उज्जैन – गरोठ के मध्य निर्माणाधीन राष्ट्रीय सड़क मार्ग मंदसौर जिले के सबसे बड़े नगर शामगढ़ से मात्र एक किलोमीटर दूरी से निकल रहा है और समीपवर्ती मकड़ावन वाले रास्ते के कोई 50 से अधिक गांवों के नागरिकों का आवागमन होता है , वर्तमान में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग लगभग 50 हजार से अधिक लोग कर रहे हैं ,
शामगढ़ – गरोठ – मकड़ावन – उज्जैन के बीच कनेक्टिविटी नहीं है ऐसे में तत्काल निरीक्षण और परीक्षण कराने के साथ इस क्षेत्र को राष्ट्रीय राजमार्ग कनेक्टिविटी से जोड़ें ।
श्री त्रिवेदी ने इस आशय का पत्र क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता एवं मंदसौर जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव को अग्रेषित कर पहल करने का अनुरोध किया है ।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली – मुंबई ब्रॉड गेज रेलवे लाइन पर स्थित शामगढ़ मिडवे पर केंद्रित प्रमुख रेल स्टेशन है और व्यापारिक , कृषि ,आर्थिक , उद्योगों की दृष्टि से महत्वपूर्ण केंद्र है
चल रहे राष्ट्रीय सड़क राजमार्ग पर शामगढ़ जुड़ जाने से हजारों नागरिकों को सुविधा होगी वहीं समीपस्थ क्षेत्रों के अनेक गांवों के आवागमन , परिवहन और आर्थिक विकास में मदद मिलेगी ।