Bank Strike : कल और परसों बैंक कर्मचारी हड़ताल पर

20 दिसंबर से बैंकों में कामकाज सामान्य होगा

542

New Delhi : देशभर के बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे। इससे देशभर की बैंकों में कामकाज प्रभावित होने की आशंका है। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU) ने 16 और 17 दिसंबर को दो दिन की हड़ताल का आह्वान किया।

UFBU बैंककर्मियों की 9 यूनियनों का निकाय है, जिसमें अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (AIBOC),अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) और राष्ट्रीय बैंक कर्मचारी संगठन (NOBW) शामिल हैं। इस यूनियन के अधीन 9 लाख कर्मचारी हैं।

ये हड़ताल बैंकों के निजीकरण के विरोध में हो रही है। इस वजह से बैंकों में कामकाज प्रभावित रह सकता है। यही वजह है कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) सहित अधिकांश बैंकों ने अपने ग्राहकों को अलर्ट मैसेज भेजा है। बैंकों ने अपने ग्राहकों को चेक क्लीयरेंस और फंड ट्रांसफर जैसे बैंकिंग कार्यों पर प्रभाव के बारे में आगाह किया है।

19 दिसंबर तक परेशानी

हड़ताल 16 और 17 दिसंबर तक को है। वहीं, 18 दिसंबर को शिलांग की बैंकों में काम नहीं होगा। क्योंकि, यू सोसो थाम की पुण्यतिथि है। इसके अलावा 19 दिसंबर को रविवार है। तात्पर्य यह कि 19 दिसंबर तक देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। 20 दिसंबर से बैंकों का कामकाज सामान्य होगा।