CM High Level Meeting : MP की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन तक ले जाने पर चर्चा

प्रदेश के शहरों का मास्टर प्लान एक से डेढ़ महीने के अंदर घोषित किया जाएगा

1042
|CM Shivraj

CM High Level Meeting : MP की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन तक ले जाने पर चर्चा

Bhopal : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वाराणसी से आने के तत्काल बाद मंत्रियों और मंत्रालय में बैठे वरिष्ठ अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक ली। इस बैठक में कई निर्णय लिए गए।

इस बैठक की जानकारी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वाराणसी में जो बैठक हुई, उसके बाद मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नई उमंग और उत्साह के साथ सभी मंत्रियों, एसीएस, प्रमुख सचिवों के साथ बैठक की। टीम मध्यप्रदेश के साथ जो उनकी जो बैठक हुई, उसमें उन्होंने स्पष्ट कहा कि हमारे लिए न दिन है न रात है न सवेरा है। हमारा उद्देश्य मध्यप्रदेश को विकास के नए सोपानों तक ले जाना है।

CM High Level Meeting : MP की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन तक ले जाने पर चर्चा

गृह मंत्री ने बताया कि आज मुख्यमंत्री ने सभी को नए-नए टास्क दिए। सबसे पहले उन्होंने कोरोना के बारे में कहा कि कल से महाडोज अभियान चल रहा है, उन्होंने सभी प्रभारी मंत्रियों से इस बारे में रिपोर्ट ली। उनके जिलों के दौरे हुए या नहीं और ऑक्सीजन प्लांट की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने ये भी बताया कि अब वित्त मंत्री हर हफ्ते GST की बैठक लेंगे।

कृषि में विविधीकरण के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि कृषि और हार्टिकल्चर मंत्री इस काम को देखेंगे। MP में ट्रेड प्रमोशन कौंसिल बनाने पर भी बैठक में बात हुई, जिसमें एक्सपोर्ट वाली सामग्री पर चर्चा हुई। प्रदेश के शहरों का मास्टर प्लान एक से डेढ़ महीने के अंदर घोषित करने पर भी चर्चा की गई।

CM High Level Meeting : MP की इकोनॉमी 5 ट्रिलियन तक ले जाने पर चर्चा

नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रदेश के एक मेडिकल और एक इंजीनियरिंग कॉलेज में हिंदी में पढाई होगी। प्रदेश में रोजगार को लेकर जनवरी के महीने में एक साथ पैकेज बनाकर नौजवानों को एक से दो लाख तक रोजगार देने की भी कल्पना है, अगले महीने इसे मूर्त रूप देने के लिए भी CM ने कहा है। प्रदेश की ग्रोथ रेट का रोड मेप बनाने पर भी बातचीत हुई। प्रदेश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन तक कैसे पहुंचे इस पर सबके विचार जाने गए। प्रदेश का राजस्व कैसे बढे इस पर भी CM ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए है।

कृषि विभाग को कहा गया कि प्रदेश में मोटे अनाज की पैदावार को बढ़ाने के लिए क्या उपाय किए जाएं, प्लान बनाया जाए। ‘इज ऑफ़ लिविंग’ में सुधार के लिए भी कहा गया है। प्रधानमंत्री का जो ‘गतिशक्ति प्रोजेक्ट है’ जिसमें सभी वर्क डिपार्टमेंट आते हैं जैसे PWD, Irrigation, NVDA और PHE इन सभी विभागों को उससे जोड़ने के लिए कहा गया है।

Also Read: 15 दिसंबर… तुमने 71 साल पहले सरदार पटेल को छीना था, अब वरुण को छीनकर फिर हर राष्ट्रभक्त को निराश किया है …

मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों से स्पष्ट रूप से कहा है कि सभी अपने-अपने विभागों के कामकाज को देखें कि योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से हो रहा है या नहीं। जो पैसा आवंटित हुआ था, वो ठीक से खर्च हुआ है या नहीं! अगले महीने जब CM 3 तारीख के बाद बैठके लेंगे, तब तक एक रोड मेप बनकर आ जाए और राशि का सही उपयोग हो। ये भी कहा गया कि सभी मंत्री दिल्ली में अपने विभागीय मंत्रियों से योजनाओं के लिए राशि लाने की भी व्यवस्था करें।

देखिए वीडियो: बैठक की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा