Van Vihar National Park: विशाखापत्तनम से आने वाले टाइगर और लेपर्ड के लिये बन रहे बाडे

401

Van Vihar National Park: विशाखापत्तनम से आने वाले टाइगर और लेपर्ड के लिये बन रहे बाडे

भोपाल। राजधानी में वन विहार नेशनल पार्क में अब आप भेड़िया, जंगली बिल्ली और डॉग के लिये विशेष बाड़े बनाये जा रहे हैं। इनको अगले महीने विशाखापत्तनम के वाइजेग जू से लाया जाएगा, जबकि दो टाइगर और दो लेपर्ड दिए जाएंगे। एनिमल एक्सचेंज के लिए सेंट्रल जू आॅथोरिटी (सीजेएडए) से पहले ही अप्रूवल मिल चुका है।

वन विहार की डायरेक्टर पद्माप्रिया बालाकृष्णन के अनुसार नए मेहमानों को लेकर वन विहार में तैयारियां चल रही हैं। बाड़े बन रहे हैं। अगले एक महीने में बाड़े बनकर तैयार हो जाएंगे।

मेडकिल चेकअप भी होगा नए प्राणियों का
वाइजेग जू में जाने के बाद वन विहार के अधिकारी और डॉक्टर उन्हें मिलने वाले वन्य प्राणियों को देखेंगे। एनिमल एक्सचेंज के लिए वन्य प्राणियों की सेहत, उम्र आदि देखी जाती है। ये भी देखा जाएगा कि प्राणी संबंधित स्थान के वातावरण में ढल सकेंगे या नहीं। इसके बाद टीम को विशाखापत्तनम भेजा जाएगा और वाइजेग जू से 2-2 की संख्या में पांच एनिमल लाए जाएंगे। असिस्टेंट डायरेक्टर और डॉक्टर जाएंगे। वे दो टाइगर और दो लेपर्ड लेकर जाएंगे और वहां से 10 नए मेहमान लेकर आएंगे।