Weather Update: पश्चिमी विक्षोभ से 1 से 3 मार्च के बीच में कई जगह बारिश की संभावना,MP में एक बार फिर गिरेगा न्यूनतम तापमान
दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट
मौसम के बदलाव और उतार-चढ़ाव से विभिन्न राज्यों में अजीब सी स्थितियां पैदा हो रही है। उत्तरी पहाड़ी राज्यों पर 1 से 5 मार्च के बीच में कश्मीर लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश बादल और बर्फबारी की स्थितियां बन सकती है वहीं पंजाब हरियाणा दिल्ली, राजस्थान, यूपी में बादल छाएंगे। शनिवार को इन राज्यों में बारिश की संभावनाएं बनेगी। गुजरात में भी बादल छा सकते हैं। शनिवार को यहां भी कुछ जगह बारिश की संभावना बन सकती है
मध्य प्रदेश में भी एक से 3 मार्च के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर आदि संभाग में बारिश की संभावनाएं बनेगी। गहरे बादल छाएंगे,ओले भी गिर सकते हैं। न्यूनतम तापमान 3 मार्च के बाद 3 दिन तक नीचे आ सकता है। ठंड का गहरा असर न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री हो जाने से रहेगा जबकि अधिकतम तापमान अगले 7 दिनों तक 30 से लेकर 35 डिग्री के बीच में चलेगा।
दक्षिण राज्यों में अब बादल बारिश की स्थितियां बनने लगेगी कोचिन में इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है जबकि चेन्नई में बादल छाएंगे।