RO Water: भोपाल स्टेशन पर लगेंगी नई मशीनें, आधा लीटर 3 और एक लीटर पानी 5 रुपए में मिलेगा!

मंडल ने नई कंपनी को जारी किया टेंडर

262

RO Water: भोपाल स्टेशन पर लगेंगी नई मशीनें, आधा लीटर 3 और एक लीटर पानी 5 रुपए में मिलेगा!

भोपाल। चार साल बाद इस समर सीजन में भीषण गर्मी में भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किफायती दर पर ठंडे आरओ वॉटर की सुविधा मिल सकेगी।

मंडल के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे की ओर से नई कंपनी को टेंडर जारी कर दिया है। पहले चरण में कंपनी भोपाल व इटारसी स्टेशन पर वाटर वेडिंग मशीन लगाएगी। इसके बाद आने वाले दिनों में मंडल के सभी स्टेशन पर यह सुविधा यात्रियों को मिल सकेगी। स्टेशन पर इन मशीनों से एक गिलास पानी एक रुपए में, आधा लीटर पानी 3 रुपए, एक लीटर पानी 5 रुपए और एक कैन पानी 20 रुपए का मिलेगा।

0 कोरोना काल में बंद हो गई थी मशीनें

रेलवे ने यह व्यवस्था यात्रियों को सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए की , जो कोरोना संक्रमण के पहले तक 100 फीसदी संचालित होती थी। लॉकडाउन के बाद ट्रेनें दोबारा शुरू गई थी। लेकिन इन मशीनों को चालू नहीं किया जा सका। तभी से यानी करीब चार साल से यह मशीनें बंद पड़ी थी। इस वजह से यात्रियों को जो शुद्ध पानी 5 रुपये में मिलता था। वह 15 रुपये में खरीदना पड़ रहा है। या फिर नलों से आने वाले गंदा व गर्म पानी पीने के मजबूर होना पड़ा रहा था। इस वजह से यात्रियों को शुद्ध पानी लेने के लिए परेशानी हो रही थी।

0 नई कंपनी को टेंडर जारी किया है

यात्रियों को किफायती दामों पर शुध्द व शीतल पानी उपलब्ध कराने के लिए रेलवे की ओर से वाटर वेंडिंग मशीन को लेकर नई कंपनी को टेंडर जारी कर दिया है। अभी भोपाल व इटारसी स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी। इसके बाद मंडल के सभी स्टेशन पर यह सुविधा मिल सकेगी।

सौरभ कटारिया,सीनियर डीसीएम भोपा

ल रेल मंडल