Ujjain Regional Industry Conclave: गोल्डक्रेस्ट सीमेंट 34 सौ करोड़, TACC करेगी 1850 करोड़ का निवेश

417

Ujjain Regional Industry Conclave: गोल्डक्रेस्ट सीमेंट 34 सौ करोड़, TACC करेगी 1850 करोड़ का निवेश

उज्जैन: उज्जैन में शुक्रवार से शुरु हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में गोल्डक्रेस्ट सीमेंट नीमच के सगराना में 34 सौ करोड़ का निवेश करेगी। इससे प्रदेश के 1716 लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं टीएसीसी देवास जिले के सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र सिरसौदा में 1850 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसमें 750 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इन दोनो उद्योगों की स्थापना के लिए आज मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीजनल इंडस्ट्रियल समिट से वर्चुअल रुप से भूमिपूजन भी कर दिया। प्रदेश में 63 से अधिक उद्योंगों द्वारा 10 हजार 299 करोड़ 45 लाख रुपए का निवेश किया जा रहा है जिससे 17 हजार 268 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इन सभी के लिए आज भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया।

उज्जैन क्षेत्रीय उद्योग कार्यालय के तहत में कुल 2 हजार 167 करोड़ रुपए का निवेश किया गया जिससे 8 हजार 552 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। भोपाल क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 432 करोड़ 20 लाख रुपए का निवेश किया गया जिसमें 478 लोगों को रोजगार मिलेगा। नर्मदापुरम क्षेत्रीय कार्यालय के तहत कुल 215 करोड़ के निवेश से 550 लोगों को रोजगार मिलेगा। सागर में 257 करोड़ के निवेश से 800 लोगोें को रोजगार मिल सकेगा।ग्वालियर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 780 करोड़ के निवेश से 552 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। इसी तरह रीवा, जबलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत भी करोड़ों रुपए के उद्योगों की शुरुआत के लिए भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया।

घट्टिया विधानसभा क्षेत्र में आरपीएसपीएल, सुधाकर पीवी प्रॉडक्टस, श्रीनिवास फार्मा केम, श्रीजी पॉलिमर्स मेडिकल डिवाइसेस, आईआरईएस इंडिया, एचसी लाईफ लाईन, वन सूशी, या सेन इंडिया, बॉयोलाईन इंडिया, विरोहना हेल्थ प्राइवेट लिमिटैड निवेश कर रही है। उज्जैन दक्षिण में व्यंकटेश कोरुगेटर्स, देवास में नवकार टैक्सटाईल्स, मंगला इंजीनियरिंग, सोनकच्छ में टीएसीसी, नीमच में गोल्ड क्रेस्अ सीमेंट, रतलाम में तेज प्रकाश फूड प्रॉडक्ट, आदित्य फूडस, रुही कॉर्पोरेशन, भोपाल के अचारपुरा में लावा ट्रांस्पावर ब्रजगोपाल इंडस्ट्रीज, एमटेक इंडस्ट्रीज, नानकदेव इंडस्ट्री निवेश करेंगी।