Badwani MP: मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने किया धरना-प्रदर्शन

916

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

बड़वानी: अपनी विभिन्न मांगों के निराकरण की मांग को लेकर कलेक्टोरेट कार्यालय में भारतीय किसान संघ का धरना प्रदर्शन जारी है। किसान संघ के मंसाराम पंचोले ने बताया कि किसानों की प्रमुख मांगें में सभी फसलों का एमएचपी का कानून के अधिनियम के दायरे में लाने वर्ष 2019-20 की फसल बीमा राशि अब तक किसानों को नहीं मिली है, उसका शीघ्र भुगतान करें। वर्ष 2018 में अतिवृष्टि के कारण फसल नुकसानी का मुआवजा भी नहीं मिला, वह दिलवाया जाए।
विद्युत मंडल द्वारा किसानों को रात में बिजली दे रही हैं, इससे किसान परेशानी उठा रहे हैं, इसे देखते हुए पूर्व के समान शेड्यूल लागू किया जाए। साथ ही बिजली विभाग ने उद्यानिकी फसलों की खेती करने वाले किसानों पर झूठे केस बनाए हैं, उन अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।

जिले में यूरिया व डीएपी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। मिर्ची की फसल वायरस और रिमजिम बारिश की वजह से मिर्ची की फसल खेतों में ही पूरी तरह से सड़ गई, लेकिन राजस्व विभाग ने बीमा कंपनी से सर्वे कराया और झूठे आंकड़े पेश किए। ऐसे में सही जांच कर किसानों को बीमा क्लेम व राहत राशि दिलवाई जाए।

देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं:
– मंशाराम पंचोले (भारतीय किसान संघ जिला अध्यक्ष)

– दयाराम पाटीदार (किसान संघ)