Road Accident: इंदौर-भोपाल हाइवे पर सोनकच्छ के पास ट्रक-बस भिडंत में11 यात्री घायल, 4 गंभीर

433

Road Accident: इंदौर-भोपाल हाइवे पर सोनकच्छ के पास ट्रक-बस भिडंत में11 यात्री घायल, 4 गंभीर!

इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर सड़क हादसों के लिहाज से डेंजर जोन में शामिल सोनकच्छ बायपास क्षेत्र में बिजासन माता मंदिर के पास शनिवार देर रात करीब 2.30 बजे सड़क हादसा हो गया। इंदौर से भोपाल की ओर जा रही यात्री बस यूपी83बीटी1016 ट्रक से टकरा गई। जोरदार टक्कर से बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। बस में सवार करीब 11 यात्री घायल हो गए, इनमें से चार को अधिक चोट आई है।

बस टकराने के बाद मौके पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस, डायल 100, एंबुलेंस वाहन मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। चार गंभीर घायलों को उपचार करके रेफर कर दिया, बाद में अन्य 7 भी रेफर किये गए। जब बस टकराई तब अधिकांश यात्री गहरी नींद में थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सोनकच्छ पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि किसी वाहन को बचाने के प्रयास में बस अनियंत्रित हो गई और रांग साइड जाकर सामने की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई थी।प्राप्त  जानकारी के अनुसार अस्मिता व हेमपुष्पा निवासी नागपुर, ओमकार निवासी शाहपुरा डिंडोरी, 2 साल का शिवांश पिता राजेश निवासी खुरई सागर, अब्दुल निवासी कानपुर, दयाराम निवासी पथरिया सागर, अशोक बागवान निवासी आष्टा, रामचरण निवासी रीवा, संतोष निवासी आष्टा, रेशमा निवासी रायसेन आदि घायल हुए। इनमें से शिवांश और ओमकार को देवास रेफर किया गया है.

New Guidelines for Hospitals : अस्पताल अब मृत मरीज का शव देने से मना नहीं कर सकेंगे!