Business Affected Due to One-Way : एमजी रोड और जवाहर मार्ग को वन-वे करने से कारोबार प्रभावित!

राजबाड़ा के आसपास के मार्ग को टू-वे करने की व्यापारियों की मांग!

225

Business Affected Due to One-Way : एमजी रोड और जवाहर मार्ग को वन-वे करने से कारोबार प्रभावित!

Indore : जवाहर मार्ग और एमजी रोड को वन-वे करने के बाद राजवाड़ा क्षेत्र के व्यापारियों की हालत खस्ता हो गई। दोनों रोड वन-वे करने के बाद राजवाड़ा और उसके आसपास के इलाके का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे न केवल उनकी परेशानी बढ़ी, बल्कि उनके यहां काम करने वाले हजारों लोगों की रोजी-रोटी पर भी संकट खड़ा होने लगा है।

अब राजबाड़ा इलाके के व्यापारी चाहते हैं कि कम से कम राजबाड़ा से सुभाष चौक पार्किंग तक का मार्ग टू-वे रख किया जाए। राजबाड़ा क्षेत्र के सभी 600 दुकानदार के हस्ताक्षर वाला ज्ञापन महापौर-कलेक्टर ओर पुलिस आयुक्त को देकर 500 मीटर क्षेत्र के एकांकी मार्ग राजबाड़ा से सुभाष चौक पार्किंग तक को टू-वे करने की मांग की गई।

इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अक्षय जैन ने बताया कि एमजी रोड और जवाहर मार्ग वन-वे किया गया जिससे हम सहमत है। लेकिन, राजबाड़ा क्षेत्र जहां सबसे बड़ा तबका पर्यटकों का आता है, उन्हें सुभाष चौक पार्किंग जो इस क्षेत्र का नगर निगम द्वारा बनाया गया बड़ा पार्किंग है। व्यापारियों का दर्द है कि एकांकी मार्ग के चलते राजबाड़ा से सुभाष चौक की ओर पार्किंग न होने से उनका और पर्यटकों का व्यवसायिक व्यवहार खत्म हो गया है।

600 दुकानों पर 3000 से ज्यादा कर्मचारियों का पालन-पोषण इन्हीं पर्यटकों की खरीदी के चलते होता है। एकांकी मार्ग होने से ये पर्यटक उनकी पहुंच से दूर हो गए। व्यापारियों ने एडिशनल पुलिस कमिश्नर यातायात पश्चिम अरविंद तिवारी से मुलाकात कर व्यवसायिक क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया।