MP Panchayat Election : मामला फिर हाई कोर्ट से सुप्रीम कोर्ट में, सुनवाई शुक्रवार को

1362

New Delhi : मध्य प्रदेश पंचायती राज चुनाव में फिर से नया ट्विस्ट आ गया है। अब सुप्रीम कोर्ट कल यानी शुक्रवार को ही सुनवाई करेगा। जबकि, दोपहर में कोर्ट ने 6 जनवरी को सुनवाई की बात कही थी, लेकिन अब कल ही सुनवाई होगी। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को मामले पर तत्काल सुनवाई करने को कहा था। गुरुवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई में कहा कि विंटर वेकेशन के कारण 3 जनवरी को मामला सुनेंगे। इसके बाद कांग्रेस फिर से सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंचे, जहां न्यायालय ने अब खुद ही 6 जनवरी को सुनवाई करने का फैसला दिया था। परंतु कांग्रेस की अपील पर अब कोर्ट कल ही सुनवाई करेगी।