No Vote Poster : समस्याओं से नाराज लोगों ने वोट न देने का पोस्टर लगाया!
Indore : लोकसभा चुनाव की तारीख की घोषणा से पहले ही लोगों ने अपनी समस्याओं की मांग को लेकर विरोध शुरू कर दिया। क्योंकि, चुनाव जीतने के बाद जनप्रतिनिधि इनकी सुनते नहीं। शहर की एक कॉलोनी के लोगों ने पहले ही पोस्टर लगा दिया कि ‘वोट मांगकर हमें शर्मिंदा नहीं करें।’ यहां के लोग ड्रेनेज की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से उनका रहना मुश्किल है।
यह मामला राऊ विधानसभा क्षेत्र के ‘राम जी वाटिका फेस-2’ का है। रहवासियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया। बीते लंबे समय से रहवासी ड्रेनेज और जलभराव की समस्या से परेशान हैं। कई जगह शिकायत करने के बाद भी समस्या का हल नहीं निकला। रहवासियों ने कॉलोनी के मेन गेट पर एक पोस्टर चस्पा कर दिया। पोस्टर में नेताओं से वोट नहीं मांगने की अपील की गई है।
लोकसभा चुनाव से पहले इंदौर में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया। ‘रामजी वाटिका फेस-2’ कॉलोनी के मेन गेट पर लगे इस पोस्टर में लिखा है ‘हम सब विकास के मारे हैं, हम तो सिस्टम से हारे हैं।’ नीचे लिखा है ‘कृपया सभी राजनीतिक दल वोट मांगकर हमें शर्मिंदा न करें।’ ड्रेनेज की समस्या से जूझ रही कॉलोनी राऊ विधानसभा क्षेत्र है।
इस कॉलोनी में करीब 500 से अधिक मतदाता निवास करते हैं। रहवासियों का कहना है कि उनकी कॉलोनी में नर्मदा लाइन अब तक नहीं पहुंची। वहीं, लंबे समय से रहवासी ड्रेनेज की समस्या से परेशान है। कॉलोनी के मेन गेट पर ड्रेनेज पानी का जमावड़ा होता है, जिससे लोग बीमार हो रहे हैं।
कई जगह शिकायत करने के बाद भी जब समस्या का हल नहीं निकला तो रहवासियों ने कॉलोनी के मेन गेट पर पोस्टर चस्पा कर दिया। रहवासियों ने बताया कि वह अब तक सरपंच, विधायक, कलेक्टर सहित तमाम जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभागों में शिकायत कर चुके हैं। इसके बावजूद भी समस्याओं का समाधान नहीं निकला।