Application for Cancellation of Bail : सोमला की जमानत रद्द करने के लिए पुलिस ने आवेदन लगाया!

लंदन विला की डकैती की वारदात में सरगना सोमला को जमानत मिली!

529

Application for Cancellation of Bail : सोमला की जमानत रद्द करने के लिए पुलिस ने आवेदन लगाया!

Indore : बाणगंगा थाना क्षेत्र के लंदन विलास में रहने वाले डिपो मैनेजर के घर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सोमला की जमानत रद्द करने पुलिस ने बुधवार को कोर्ट में आवेदन लगाया है। आवेदन पर आज 7 मार्च को सुनवाई होगी। पुलिस ने मजबूत साक्ष्यों और थाने में सोमला द्वारा दिए गए बयानों, माल की जब्ती, जब्त माल की शिनाख्ती सहित कई बिंदुओं को कोर्ट में रखा है।

पुलिस को पुख्ता विश्वास है कि कोर्ट साक्ष्यों को देखते हुए जमानत निरस्त कर सकती है। पुलिस के प्रवक्ता राजेश दंडोतिया ने बताया कि क्राइम ब्रांच और बाणगंगा थाने की पुलिस ने सात दिन की अथक मेहनत के बाद आलीराजपुर जिले से आरोपी सोमला को पकड़ा था। आरोपी की भाषा, चाल चलन से यह तय माना गया था कि वारदात में सोमला की गैंग का ही हाथ है। फरियादियों ने भी आरोपी से मिले क्रेडिट कार्ड और जेवरों की पुष्टि की थी। ऐसे में पुलिस ने गफलत में सोमला को आरोपी नहीं बनाया है।

जमानतदार को करेंगे गिरफ्तार
पुलिस का मानना है कि जमानत का लाभ मिलते ही सोमला दोबारा फरार हो जाएगा। उसे गिरफ्तार करने कड़ी मेहनत करना होगी। संभव है वह आदिवासी जिला भी छोड़कर साथियों सहित भाग जाए। ऐसे में यदि कोर्ट उसकी जमानत निरस्त करती है तो आरोपी को पकड़ने उसके जमानतदार को गिरफ्तार किया जाएगा। उधर, पुलिस यह भी पता लगा रही है कि उसकी जमानत किसने और क्यों कराई। डिपो मैनेजर के घर वारदात में जमानतदार की भूमिका भी देखी जाएगी।

सोमला को बीमार बताया
इंदौर की लंदन विलाज टाउनशिप में हुई डकैती के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है। मंगलवार को आरोपी का रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। दो आरक्षक आरोपी सोमला को हथकड़ियों में कोर्ट ले गए। आरोपी के वकील ने कोर्ट को कहा कि पुलिस जिसे आरोपी बता रही है। वह बीमार है और घटना के समय अस्पताल में भर्ती थी।

आरोपी सोमला को पुलिस ने पांच दिन पहले अलीराजपुर से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी पुलिस ने खेत से दर्शाई थी। बाद में उसे मनावर थाने में पूछताछ के लिए रखा गया था। पुलिस ने आरोपी से फरियादी के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जब्त करने की बात भी कही थी। विशेषज्ञों ने भी फुटेज में सोमला की आवाज बताई थी।

चेहरा मेल खा रहा था आरोपी के साथ
डकैती के दौरान आरोपियों के चेहरे और बातचीत कैमरे में कैद हो गई थी। पुलिस ने उस आधार पर सोमला गिरोह पर आशंका जताई थी और चार टीमों ने अलीराजपुर, झाबुआ सहित अन्य स्थानों पर खोजबीन शुरू की थी। बाद में सोमला को गिरफ्तार किया, लेकिन वह डकैती में शामिल नहीं होने का जिक्र बार-बार कर रहा था। उधर इस मामले में पुलिस आयुक्त राकेश गुप्ता ने डीसीपी पंकज पांडे से प्रतिवेदन मांगा हैै। उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया है। लापरवाही के मामले में दोषी अफसरों के खिलाफ एक्शन भी लिया जा सकता है।