Kidney Transplant : मेडिकल कॉलेज की प्राधीकार समिति द्वारा 3 मरीजों को अंग प्रत्यारोपण की मिली मंजूरी!

मां, बेटे द्वारा किडनी की गई दान!

347

Kidney Transplant : मेडिकल कॉलेज की प्राधीकार समिति द्वारा 3 मरीजों को अंग प्रत्यारोपण की मिली मंजूरी!

Ratlam : मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति द्वारा आयोजित बैठक में रतलाम से चौथे परिवार को अंग-दान करने की मंजूरी दी गई है। अंगदान करने वाली माता द्वारा अपने बेटे को किडनी दी जा रही हैं।

 

बैठक शुरू होने पर समिति सदस्यों ने किडनी देने व लेने संबंधित आवश्यक दस्तावेजों को देखा गया एवं कमियां को दूर करते हुए अंग प्रत्यारोपण की स्वीकृति प्रदान की गई। इन तीनों प्रकरणों में से 2 प्रकरण में माता द्वारा बच्चों को अंगदान देने का पुनः अवसर देखने में आया। पिछली बार के 1 प्रकरण में परिवारजनों द्वारा आवश्यक प्रमाण देने पर स्वीकृति प्रदान की गई।

IMG 20240307 WA0055

इस प्रकार पहले प्रकरण में

दिनेश गायरी (32) पिपलोदा जिला रतलाम को श्रीमती श्यामा (52), दूसरे प्रकरण में मुकेश धनक (46) उज्जैन को पुत्र अर्जुन (32), तीसरे प्रकरण में बालचंद पाटीदार (40) ग्राम गार्डिया प्रताप तहसील सुवासरा जिला मंदसौर को माताबाली बाई (65) द्वारा दी जा रही किडनी प्रकरण को समिति द्वारा मंजूरी प्रदान की गई।

 

मेडिकल कॉलेज की संभागीय अंगदान प्रत्यारोपण प्राधिकार समिति सदस्य डीन डॉ जितेंद्र गुप्ता, मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद चंदेलकर, विभागाध्यक्ष मेडिसिन विभाग डॉक्टर डॉ महेंद्र चौहान, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स, काकानी सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी गोविंद काकानी, समाज सेविका श्रीमती मनीषा ठक्कर, नोडल अधिकारी डॉ अतुल कुमार व सहायक ओमप्रकाश गौर द्वारा सभी प्रकरण बिना परेशानी के मंजूरी देने पर मरीज एवं परिवारजनों द्वारा समिति डॉक्टर एवं सदस्यों धन्यवाद अदा किया।