Memu Train Started : खंडवा-सनावद के बीच मेमू ट्रेन शुरू, ओंकारेश्वर के भक्तों को फ़ायदा!

नौ साल बाद शुरू हुई ट्रेन का पूरा शेड्यूल जारी!

725

Memu Train Started : खंडवा-सनावद के बीच मेमू ट्रेन शुरू, ओंकारेश्वर के भक्तों को फ़ायदा!

Khandwa : नौ साल बाद फिर खंडवा से सनावद के बीच ट्रेन दौड़ेगी। इससे ग्रामीणों के अलावा देश के 12 ज्योतिर्लिंग में शामिल ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी। लंबे इंतजार के बाद 12 मार्च से मेमू ट्रेन की शुरुआत हो गई। रेलवे बोर्ड ने खंडवा सनावद के बीच मेमू ट्रेन चलाने की मंजूरी कर टाइम टेबल जारी कर दिया था।

फिलहाल मेमू ट्रेन खंडवा से सनावद के बीच सप्ताह में पांच दिन चलेगी। पिछले कई दिनों से खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल मेमू ट्रेन चलाने के लिए प्रयासरत थे। हाल ही में सात मार्च को नई दिल्ली जाकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व रेल बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर आचार्य संहिता लगने से पहले ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव रखा था। हालांकि 12 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की देखते हुए केवल इस दिन के लिए समय में कुछ फेरबदल किया जा सकता हैं।
रेल अधिकारियों ने बताया कि खंडवा यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के चलते और ट्रेन के संचालन के लिए स्टाफ उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया चल रही है इसको देखते हुए अभी इसका एक माह लिए टाइम टेबल जारी किया है। इसे आगामी दिनों में इसका विस्तार कर दिया जाएगा। इसके फेरो के विस्तार में बढ़ोतरी का तथा सप्ताह में छह दिन चलाने का आश्वासन भी दिया है। बुधवार और गुरुवार दो दिन के लिए इसके मेंटेनेंस के लिए मेमू रैक भुसावल भेजा जाएगा।