IAS in Veil Raids Hospital : अस्पताल के CMO ने एक्सपायर दवाईयों के बारे में सफाई दी, अव्यवस्था पर चुप रहे!

CMO ने कहा कि मैडम ने एक्सपायर्ड दवाइयों का डिब्बा उठाया, जो रिकॉर्ड में दर्ज है!

472

IAS in Veil Raids Hospital : अस्पताल के CMO ने एक्सपायर दवाईयों के बारे में सफाई दी, अव्यवस्था पर चुप रहे!

     Firozabad : घूंघट डालकर फिरोजाबाद के दीदामई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत को उजागर करने वाली आईएएस अधिकारी एसडीएम (सदर) कृति राज की बातों को जिले के सीएमओ रामबदन ने गलत बताया। उन्होंने एक्सपायरी दवाइओं के बारे में भी सफाई दी कि जिन दवाइयों को एसडीएम ने देखा था, वह पहले से ही एक्सपायर थी। उनकी एंट्री डिस्कार्ड बुक में दर्ज भी है।

      उल्लेखनीय है कि एक आम महिला बनकर और घूंघट में चेहरा छुपाकर मरीज के रूप में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एसडीएम दवा लेने पहुंची थी। जहां उन्हें काफी खामियां मिली। उन्होंने दवाइयों के स्टॉक में 50% एक्सपायर दवाइयां देखी थी। लेकिन, उनकी खबर सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया।

IAS in Veil Raids Hospital

     मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन बाद में दीदामई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एसडीएम के निरीक्षण के बाद अब इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की तस्वीर ही बदल गई। अस्पताल प्रशासन अलर्ट मोड में दिखाई दिया। साफ सफाई से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अब पेंट का भी काम शुरू कर दिया गया। यहां तक कि मरीज को भी अच्छी तरह देखा जा रहा है। अब देखना है कि ये व्यवस्था कितने दिन रहती है। सरकारी अस्पतालों की दशा सुधारने की या फिर पहले जैसी स्थिति बनी रहेगी।

दवाईयां पहले से एक्सपायर

        इस मामले में यह सामने आया है कि जिन दवाइयां को एसडीएम कृति राज एक्सपायर बता रही थी, उनकी बात को गलत बताते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी रामबदन ने कहा कि जिन दवाइयों को मैडम ने उठाया था, वह पहले से ही एक्सपायर थी। उन्हें डिस्कार्ड के लिए रखा गया था। जिसकी एंट्री डिस्कार्ड बुक में भी है अब इससे तो यह साबित हो रहा है कि कहीं न कहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी अस्पताल में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी और अधिकारियों की गलतियों पर पर्दा डाल रहे हैं या फिर आईएएस अधिकारी गलत है। लेकिन, अस्पताल में गंदगी, डॉक्टरों के व्यवहार और समय पर न आने को लेकर सीएमओ ने कुछ नहीं कहा।