Mother -Son Died in Road Accident: सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत

685
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Mother -Son Died in Road Accident: सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत

 

सोयतकलां: कल हुए एक सड़क हादसे में जीप में सवार मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। इस जीप को सोयतकला के पास एक कार ने पीछे से टक्कर मार दी थी जिससे जीप पलट गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गायत्री पत्नी ओमप्रकाश गिरी अपने 4 साल के बेटे लक्षित के साथ बुधवार शाम 7:30 बजे सोयत से झालरापाटन गई थी। गुरुवार सुबह 8:00 बजे झालरापाटन के भेरूपुरा चौराहे से वह जीप में बैठी। इस दौरान ड्राइवर ने जीप को माधोपुर पुलिया के नीचे सवारियों को बिठाने के लिए खड़ा किया था, तभी तेज रफ्तार कार ने जीप को पीछे से टक्कर मार दी जिससे दोनों मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।