कांग्रेस के बाद अब भाजपा में बगावत:राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा,लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव!
भोपाल: लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों से एक बड़ी खबर आ रही है। यह खबर बीजेपी को बड़ा झटका देने वाली है।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के बाद अब भाजपा में बगावत देखने को मिली है। मध्यप्रदेश बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अजय प्रताप ने पार्टी कार्यकर्ताओं की अनदेखी का आरोप लगाया है।
अजय प्रताप सिंह सीधी लोकसभा सीट से बीजेपी से दावेदारी कर रहे थे, लेकिन बीजेपी ने सीधी लोकसभा सीट से डॉ राजेश मिश्रा को टिकट दिया है।
टिकट नहीं मिलने और कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने के चलते राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। अजय प्रताप सिंह ने अपना इस्तीफा जेपी नड्डा को भेजा है। अजय प्रताप सिंह अब सीधी लोकसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। अजय प्रताप सिंह का इस्तीफा भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्याग पत्र देता हूँ। pic.twitter.com/g9De9pSzga
— Ajay Pratap Singh (@mpajaypratap) March 16, 2024
अजय प्रताप सिंह ने कहा है कि राजनीति मेरे लिए सेवा का माध्यम है, धन अर्जन का माध्यम नहीं, लेकिन अब परिस्थितियां ऐसी बन गई है कि मेरा भाजपा में रूकना ठीक नहीं है। इसलिए मैं अब पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं।
बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। वही कांग्रेस ने अब तक 10 सीटों पर प्रत्याशी उतारे है।