CM ने फिर दिए ड्रग्स माफियाओं का सफाया करने के निर्देश,पुलिस स्थापना दिवस पर 41 पुलिसकर्मियों को मेडल

770
CM ने फिर दिए ड्रग्स माफियाओं का सफाया करने के निर्देश

भोपाल।मध्य प्रदेश पुलिस स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक फिर ड्रग्स माफियाओं का सफाया करने के निर्देश पुलिस को दिए हैं। मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम में उन्होंने प्रदेश पुलिस के सामने चार चुनौतियों भी गिनाई। जिसमें महिलाओं एवं बेटियों की सुरक्षा, ड्रग्स के कारोबार का बढ़ना, साइबर क्राइम और माफिया का बढ़ना प्रदेश के लिए चुनौती बताया है। इसी आयोजन में मुख्यमंत्री ने आईपीएस अफसरों से लेकर जवानों तक 41 को राष्ट्रपति के पुलिस मेडल प्रदान किए।

L 17122021n9171221011135

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ड्रग्स का प्रचलन बढ़ रहा है। युवा पीढ़ी को यह खोखला कर रहा है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ड्रग्स माफियाओं का सफाया किया जाए। वहीं उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है। इस पर भी पुलिस को और काम करना होगा।

आज शांति का राज नरोत्तम –
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि मध्य प्रदेश में आज शांति का राज है। बीते 15 महीने में 84 लाख रुपए के इनामी नक्सलियों को या तो खत्म कर दिया या फिर उन्हें गिरफ्तार किया है। पिछले 15 महीनों में एक भी नक्सल घटना नहीं हुई है। ।