Car Glass Burst : घर के बाहर खड़ी 5 कारों के कांच फोड़े, कई नशाखोर गिरफ्तार, नाबालिग लड़के-लड़कियां भी!

पुलिस ने CCTV से पहचान कर बदमाशों को पकड़ा!

517

Car Glass Burst : घर के बाहर खड़ी 5 कारों के कांच फोड़े, कई नशाखोर गिरफ्तार, नाबालिग लड़के-लड़कियां भी!

Indore : बाणगंगा थाना क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हत्या, मारपीट के बाद अब बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात पांच कारों के कांच फोड़ दिए। सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों में एक नाबालिग लड़का और लड़की भी शामिल है।

थाना प्रभारी लोकेश सिंह भदौरिया के मुताबिक, क्षेत्र के वृंदावन कालोनी में लोगों के घर के बाहर कार खड़ी थी। रात को कार के कांच फूटने की आवाज सुनकर रहवासी बाहर निकले, तब तक बाइक से आए बदमाश भाग निकले। रहवासियों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।     इसमें हुलिए के आधार पर समीर पिता विनोद मौर्य निवासी शुभम पैलेस कालोनी स्कीम नंबर 151 (8 अपराध), निशिल पिता मनोज खत्री निवासी महेश यादव नगर (2अपराध), धर्मेन्द्र उर्फ घोंचू पिता विक्रम पुरी निवासी जयहिंद नगर (1 अपराध), दीपांशु उर्फ भय्यू काला पिता कमलेश श्रीवास्तव निवासी डबगर मोहल्ला बाणगंगा (एक अपराध), जीतू उर्फ जितेन्द्र पिता देवासी सिंह राजपूत निवासी कुशवाह नगर और नाबालिग लड़का लड़की को पकड़ा।     सभी बदमाश मजदूरी करते हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि नशे में वारदात कारित की। नाबालिग लड़की को वह सराफा चाट चौपाटी ले जाने का बहाना बनाकर लाए थे। गिरफ्तार सभी आरोपियों का पुलिस ने घटना स्थल से लेकर बाणगंगा मेनरोड तक जुलूस निकाला। इस दौरान बदमाशों से उठक-बैठक लगवाई गई।