Varun Gandhi’s Ticket: खतरे में है पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकिट? 2 मंत्रियों के नाम रेस में !
पीलीभीत लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी बड़ा फैसला ले सकती है. माना जा रहा है कि दो मंत्रियों का नाम रेस में है.
उत्तर प्रदेश में लोकसभा की वीआईपी सीट्स में से एक मानी जाने वाली पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र से वरुण गांधी का पत्ता कट सकता है. यह दावा सूत्रों ने किया है. सूत्रों के अनुसार इस सीट से योगी सरकार के मंत्रियों का नाम रेस में है.फिलहाल सभी की निगाह भारतीय जनता पार्टी पर है. दरअसल यूपी में भाजपा ने अभी तक कई सीटों पर अपने प्रत्याशी फाइलन नहीं किए हैं. खास बात ये है कि जिन सीटों पर पार्टी ने अभी तक नाम तय नहीं किए हैं, वह कई सियासी दिग्गजों की सीटें हैं. इनमें से कई सीट यूपी की ‘हॉट’ सीट हैं, जिनपर चुनावों के दौरान हमेशा नजर बनी रहती है.दरअसल वरुण गांधी पिछले काफी समय से अपन ही सरकार की आलोचना कर रहे थे और कई मुद्दों पर विपक्ष की भाषा बोल रहे थे. कई बार तो वरुण गांधी ने सीधे केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार की आलोचन की थी. बीच में ऐसी भी खबर आई थी कि वरुण, भाजपा छोड़ कांग्रेस या सपा में शामिल हो सकते हैं. मगर ये सिर्फ सियासी अटकलें ही रही.
सूत्रों के अनुसार पीलीभीत सीट पर वरुण गांधी की जगह भाजपा किसी और को चुनाव मैदान में उतार सकती है. यूपी सरकार के मंत्री जितिन प्रसाद और संजय गंगवार के नाम की चर्चा हुई है.
अंतिम फैसला सीईसी की बैठक में होगा. वहीं गाजियाबाद, फिरोजाबाद, मेरठ अभी होल्ड की गई है. मुरादाबाद से कुंवर सर्वेश सिंह का नाम लगभग तय माना जा रहा है.