प्रीति जिंटा के गाने पर दुल्हन ने किया ऐसा डांस देखने वालों ने कहा बहन तेरा ही डांस !
शादी में दुल्हन की डांस का वीडियो आजकल जमकर वायरल हो रहे हैं. कोई दुल्हन अपने एलीगेंट डांस से लोगों का ध्यान खींचती है तो कुछ अपने अजीबोगरीब तरीके से देखने वालों को हैरान कर देती है.
एक ऐसी ही दुल्हन का वीडियो देख लोग सोशल मीडिया पर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे. वीडियो में दुल्हन ऐसे डांस कर रही हो जैसे किसी और की शादी में आई हो. इस वीडियो को देखने के बाद लोग जिस तरह के कमेंट्स कर रहे हैं, उसे पढ़ने के बाद यकीनन आपका हंसते-हंसते बुरा हाल हो जाएगा.
दुल्हन का खतरनाक डांस
इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में लाल जोड़े में सजी हुई दुल्हन नजर आती है, जो भारी भरकम लहंगे में झूम-झूम कर नाच रही है. उसे चारों ओर से लोगों ने घेर कर रखा है और वह अपनी ही धुन में डांस कर रही है. दुल्हन फिल्म सोल्जर के बल्ले-बल्ले गाने पर धमाकेदार डांस कर रही है. उछलती-कूदती और झूमती इस दुल्हन का डांस देख लोगों का यही कहना है कि इसे देख कर लग ही नहीं रहा कि ये खुद दुल्हन है.