Seema Haider’s Dance: तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ पर सीमा हैदर का डांस

486

Seema Haider’s Dance:तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ पर सीमा हैदर का डांस

सीमा हैदर और सचिन मीणा सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके हैं और इस वक्त यूट्यूब से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। अक्सर दोनों के वीडियोज सामने आते हैं जो कि धड़ल्ले से वायरल हो जाते हैं।

इस वक्त भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

सीमा और सचिन ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो तू चीज बड़ी है मस्त मस्त पर डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद लोगों को ये पसंद आ रही है। इस वीडियो को अगर रवीना टंडन और अक्षय कुमार ने देखा शायद उनको भी शर्म आ जाएगी।

क्लिप में आप देखेंगे कि सीमा और सचिन खड़े हैं और हल्के हल्के से मूव्स कर रहे हैँ। वीडियो के सामने आते ही लोग इसपर अपना रिएक्शन दे रहे हैँ।

क्या बोले लोग?

इस वीडियो पर लोगों के ढेरों रिएक्शन्स सामने आ रहे हैं। एक ने लिखा है, ”भाभी तो चीज बड़ी हैं मस्त मस्त पर ये लड़का नहीं।” एक ने लिखा, ”लोल सही से नाच ना।” एक ने लिखा, ”एक पाकिस्तानी तवायफ़ यहाँ पर गंदगी मत फैला समझी।” एक ने लिखा, ”लप्पू का डांस तो देखो।” एक ने लिखा, ”कोई इन दोनों का मुजरा बंद करवाओ।” इस तरह से लोग लगातार रिएक्ट कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स चर्चा में हैं। हालांकि सीमा हैदर की तरफ से जवाह नहीं आया है।

मशहूर है लव स्टोरी

नोएडा मे रहने वाली सचिन मीणा और पाकिस्तानी में रहने वाली सीमा हैदर की प्रेम कहानी जो जैसे काफी मशहूर हो गई है। सीमा कई बार सबसे सामने कह चुकी हैं कि उनको सचिन से प्यार था इसीलिए वह हिंदुस्तान आई हैं। जब से सीमा भारत आई है तब से सुर्खियों में हैं। सीमा और उनके पति सचिन आए दिन सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, इस कपल को भारतीय लोगों ने जितना प्यार दिया है, उतना ही ट्रोल भी किया है।