DGP समेत सभी पुलिस अफसरों की सेवाएं चुनाव आयोग को

278

DGP समेत सभी पुलिस अफसरों की सेवाएं चुनाव आयोग को

भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हो चुकी है। चार चरणों में होंने वाले चुनाव शांतिपूर्ण हो, बाहुबली किसी को डरा-धमका कर मतदान नहीं करा सके। साड़ी-कंबल, घड़ियां, रुपए और अन्य उपहार बांटकर मतदाताओं को प्रलोभित नही किया जा सके। इसके लिए गृह मंत्रालय ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक और उनके अधीनस्थ सारे पुलिस अधिकारियों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति पर भारत निर्वाचन आयोग को सौप दी है। अब लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के अंतर्गत ये नामांकित अधिकारी होंगे और आयोग के निर्देशानुसार काम करेंगे। प्रदेश में चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखना, पारदर्शी चुनाव, भयमुक्त होकर मतदाताओं को मतदान का अधिकार दिलाना सुनिश्चित कराएंगे। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की सुरक्षा, मतदान केन्द्रों की सुरक्षा जैसे तमाम प्रबंध ये प्रदेश में कराना सुनिश्चित करेंगे।