Prevented From Suicide : पुलिस ने डिप्रेशन के मरीज को आत्महत्या से रोका!      

पुलिस ने युवक की काउंसलिंग कर उसे उचित समझाइश भी दी!

233

Prevented From Suicide : पुलिस ने डिप्रेशन के मरीज को आत्महत्या से रोका!      

Indore : विजय नगर पुलिस ने जानकारी मिलने पर आत्महत्या कर रहे युवक को रोक लिया। शीतल नगर निवासी अभिराज सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके रीवा में रहने वाले दोस्त का बड़ा भाई इंदौर के किसी होटल में रुका हुआ है और किसी परेशानी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर रहा है। उसका फोटो और वीडियो मुझे मेरे मित्र जो कि फिलहाल में भोपाल में रहते हैं, उन्होंने मुझे भेजा है।

IMG 20240321 WA0004

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी विजय नगर ने अपनी टीम को तत्काल उस व्यक्ति की मोबाइल से तकनीकी जानकारी निकलने पर उसकी लोकेशन पता की, जो कि भाग्य श्री कॉलोनी स्थित सुदीप्ति होटल की निकली। पुलिस टीम तत्काल वहां पहुंची और कमरे को खुलवाकर देखा।

वहां एक व्यक्ति मौजूद था जो डिप्रेशन में आकर पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। युवक ने बताया कि उसके साथ कॉलेज में पढ़ने वाली होशंगाबाद निवासी लड़की के साथ उसने लव मैरिज की थी। लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद ही विवाद होने लगे और वह अलग-अलग रहने लगे।

पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस भी लगा रखा है। इन्हीं बातों से परेशान होकर वह फांसी लगाने जा रहा था और इसके फोटो उसने अपने भाई को भी भेजे थे। जिसकी सूचना पुलिस थाना विजयनगर को मिलते ही उन्हें तत्काल पहुंचकर उसे आत्महत्या जैसे आत्मघाती कदम उठाने से रोका और उसकी काउंसलिंग कर उसे उचित समझाइश भी दी गई।