अवैध आग्नेयास्त्रो के 4 सौदागर पकड़ाएं, 4 अवैध पिस्टल, 11 राउंड जप्त!

हथियारों की खरीद-फरोख्त में करते थे कोड वर्ड का इस्तेमाल!

639

अवैध आग्नेयास्त्रो के 4 सौदागर पकड़ाएं, 4 अवैध पिस्टल, 11 राउंड जप्त!

Ratlam : जिले के जावरा में 13 मार्च को सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल परमार को मुखबिर से सुचना मिलने पर मच्छीभवन मैदान से आरोपी शोएब खान व शाजेब खान को पकडा तथा उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 3 पिस्टल और 9 राउंड जप्त किए। पुलिस ने बताया कि पकड़ाए यह आरोपी जावरा में कोई बडी घटना को अंजाम देने वाले थे।

 

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया हैं।

 

जावरा शहर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन को मुखबिर से मिली सुचना पर शोएब खान पिता खलील एहमद खान पठान (21) निवासी उदासी की बाडी तालनाका व शाजेब खान पिता रईस खान पठान (24) निवासी कमलीपुरा को अवैध देशी पिस्टल व 5 राउंड सहित मच्छी भवन मैदान से पकडा। एक आरोपी गुरुचरण पिता महेन्द्र सिंह चांवला निवासी बारिया गंधवानी जिला धार

फरार हैं जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं।

IMG 20240321 WA0040

 

पुलिस को आरोपीयों के बताए अनुसार उनके घर से 1-1 देशी पिस्टल व 2- 2 राउंड इस प्रकार कुल 3 देशी पिस्टल व कुल 9 जिंदा राउंड जप्त किए गए एवं आरोपीयों द्वारा अवैध हथियारों को खरीदने, बेचने के लिए हथियार को कोड वर्ड में “फोन” कहकर डील करते थे। आरोपीयों से पुछताछ में पिस्टल व राउंड खाचरोद निवासी भुरा पिता छोटे खान पठान व शोएब मेव पिता रफीक मेव उर्फ मामा से खरीदना बताया। पुलिस ने जिन्हें भी प्रकरण मे आरोपी बनाया गया।

 

आरोपियों को पकड़ने में निरीक्षक जितेन्द्र सिंह जादौन, उपनिरीक्षक जगदीश सिंह तोमर , सउनि हीरालाल परमार, अंतिम चौधरी, राधेश्याम चौहान, राजेश पंवार, ललीत जगावत , रामप्रसाद मीणा एवं सायबर सेल की भुमिका रहीं।