निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने जीव प्रेमियों के साथ बैठक कर निगम अधिकारियों को दिए निर्देश!

823

निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने जीव प्रेमियों के साथ बैठक कर निगम अधिकारियों को दिए निर्देश!

Ratlam : शहर में बढ़ रही कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट ने निगम अधिकारियों, कर्मचारी तथा जीव प्रेमियों की बैठक ली।

बैठक में पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ देवेंद्र अलावा भी मौजूद रहें। डॉक्टर अलावा ने बताया कि कुत्तों के काटने की मुख्य वजह उनका भूखे, प्यासे होने से होता हैं। इस पर आयुक्त भट्ट ने अमले को यह हिदायत दी की जीव प्रेमियों के समन्वय से शहर में जानवरों के लिए भोजन और पानी का उचित प्रबंध किया जाएगा।

नगर निगम जीव मैत्री परिवार और एनिमल लवर्स ग्रुप द्वारा संयुक्त रूप से इसके लिए शहर में पानी की टंकियां रखी जाएगी। बैठक में उन स्थानों को भी चिन्हित किया गया जहां कुत्ते के काटने की समस्या सबसे ज्यादा पाई गई है। बताया गया कि शहर में फूल मंडी, महलवाडा़, कस्तूरबा नगर, मोमिनपुरा, दीनदयाल नगर, शैरानीपूरा क्षेत्र में कुत्तों के काटने की समस्या ज्यादा सामने आई है।

IMG 20240322 WA0084
इस पर आयुक्त भट्ट ने निर्देशित किया कि पशु चिकित्सा विभाग और जीव प्रेमियों के सहयोग से इन क्षेत्रों में अवेयरनेस कैंप लगाया जाएगा। इसके साथ ही वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन होगा, जिसमें कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन दी जाएगी। संभव होने पर कुत्तों को उपचार भी दिया जाएगा, जिससे कि उनमें उत्तेजना कम हो सके।

आयुक्त ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि आम लोग सुरक्षा के साथ बिना भय के शहर में भ्रमण कर सकें और जीवों को भी बैठने खाने पीने का उचित प्रबंध मिल सके इसलिए हर संभव कोशिश की जाएगी।

बैठक में नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी एपी सिंह, एबीसी प्रोग्राम प्रभारी सुधांशु वर्मा, जीव प्रेमी हेमा हेमनानी, अदिति मिश्रा, एडवोकेट शिल्पा जोशी, पंकज मेहता, शैलेंद्र गोठवाल, आशीष चौहान, विनय चौहान, तरुण राठौर, दीपेश मालवीय आदि मौजूद रहें।