License of ‘Mr Skull Bar’ Suspended : ‘मिस्टर स्कल बार’ का लाइसेंस 8 दिन के लिए निलंबित, 10 हजार जुर्माना! 

देर रात तक खुला होने पर कार्रवाई कर सील किया गया!

609

License of ‘Mr Skull Bar’ Suspended : ‘मिस्टर स्कल बार’ का लाइसेंस 8 दिन के लिए निलंबित, 10 हजार जुर्माना! 

Indore : कलेक्टर आशीष सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिचोली मर्दाना स्थित फूड्स एंड ड्रिंक्स कंपनी के ‘मिस्टर स्कल बार’ का लायसेंस 30 मार्च तक के लिए निलंबित कर दिया। इस बार से जब्त की गई मदिरा को भी राजसात करने के आदेश दिए गए। साथ ही 10 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।

स्कल बार 17 मार्च को देर रात तक संचालित पाया गया था। आबकारी अधिकारियों ने निरीक्षण कर पायी गई अनियमितताओं के लिए लाइसेंसी अजेश अग्रवाल अधिकृत हस्ताक्षरकर्ता मेसर्स एपीए फूड्स एंड ड्रिंक्स कंपनी के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रतिवेदन सहायक आबकारी आयुक्त को दिया था। प्रकरण को सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे ने कलेक्टर को निराकरण के लिए प्रस्तुत किया।

पुलिस उपायुक्त जोन-2 द्वारा भी कलेक्टर को उक्त बार के 17 मार्च को देर रात तक संचालित होने न प्रतिवेदित किया गया था। कलेक्टर ने प्रकरण का निराकरण करते हुए इस बार का लाइसेंस 9 दिन 22 मार्च से 30 मार्च तक के लिए निलंबित कर 10 हजार रुपये का जुर्माना किया है। इसके पालन में ‘मिस्टर स्कल बार’ को 22 मार्च को विभाग द्वारा सील बंद किया गया।

इसके अलावा आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कार्यवाही जारी है। गत दो दिनों में जिले के समस्त वृत्तों में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं में बायपास स्थित होटल, ढाबों, गांधी नगर, तलावली, देवास नाका, टिकरिया, लिम्बोदी, स्कीम न. 78, रिंगरोड, लसूड़िया, निरंजनपुर, पंचडेरिया,बजरंगनागर कांकड़, केलोद हाला, चित्तोड़ा, किठौदा, अलवास आदि स्थानों पर कार्यवाही करते हुए 87 छापे मारे गए। इसमें 83 प्रकरण पंजीबद्ध कर 671 लीटर देशी, विदेशी और हाथभट्टी मदिरा, 1 दोपहिया वाहन जब्त किया गया। 2105 किलोग्राम महुआ लहान जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया। जब्त समस्त सामग्री की कीमत 4 लाख 47 रुपए है।