मंदसौर में तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय इंडो- नेपाल चेम्पियनशीप का शुभारंभ

नेपाल के साथ ही देश के कई प्रांतों की टीम ले रही है भाग

745
International Indo-Nepal Championship launched for the third time in Mandsaur

मंदसौर। नगर में तीसरी बार अंतर्राष्ट्रीय मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के आयोजन की कडी में जिला स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन द्वारा मिक्स मार्शल आर्ट ऐकेडमी के संयोजन में दो दिवसीय कराते प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
मंदसौर के माहेश्वरी रिसोर्ट परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में नेपाल की टीम के अतिरिक्त महाराष्ट्र , छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश सहित विभिन्न प्रांतो की टीमें हिस्सा ले रही है ।

जूनियर एवं सीनियर वर्ग में बॉयज एवं गर्ल्स श्रेष्ठता साबित करेंगे । प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतरराष्ट्रीय संस्था जनपरिषद के जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार
डॉ. घनश्याम बटवाल के मुख्य आतिथ्य एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष एवं डेश केबल नेटवर्क प्रबंधक मोहम्मद हनीफ शेख की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

शुभारंभ समारोह को संबोधित करते हुये जनपरिषद जिला संयोजक एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल ने कहा कि निरंतर मार्शल आर्ट ऐकेडमी ने मार्शल आर्ट को नगर में नई उंचाई दी है। मंदसौर जैसे छोटे जिले में अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रशंसनीय कार्य है। प्रतिभाओं को अवसर और तकनीकी लाभ मिल रहा है । लगातार तीसरी बार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों में मंदसौर को पहचान मिली है ।

पूर्व नपाध्यक्ष एवं डेश डिजिटल ग्रुप प्रबंधक श्री मोहम्मद हनीफ शेख ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया ।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी ने कहा कि मंदसौर जिले में राजनैतिक सौहार्द्र है। इंदौर के समान नेताओं, पत्रकारो एवं सामाजिक संगठनो के पदाधिकारियो ने मिलकर इंदौर के हितों के लिये सोचा और परस्पर सहयोग किया विकास ki नई इबारत लिखी है । ऐसा ही प्रयास मंदसौर के लिये भी करे तो यह अत्यंत सुखद होगा।

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक नेपाल के श्री प्रेमनाथ श्रेष्ठ ने कहा खेलों के माध्यम से दोनों देशों के संबंध मजबूत हुए हैं ।
मंदसौर , उज्जैन , नागपुर के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं ।

अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र अग्रवाल , प्रेस क्लब प्रमुख श्री पुष्पराज सिंह राणा , कांग्रेस जिला प्रवक्ता श्री सुरेश भाटी आदि ने संबोधित किया ।

स्वागत उदबोधन कराटे संघ अध्यक्ष डॉ भानुप्रतासिंह सिसोदिया ने दिया।
संचालन प्रतियोगिता संयोजक एवं नेशनल प्लेयर श्री गगन कुरील ने किया व आभार प्रतियोगिता संयोजक श्री विजय कोठारी ने माना।

नेपाल के मुख्य प्रशिक्षक श्री श्रेष्ठ ने डॉ . बटवाल , ब्रजेश जोशी एवं मोहम्मद हनीफ़ शेख़ को रूद्राक्ष की मालाऐं भेंट की
इंडो – नेपाल इंटरनेशनल कराटे टूर्नामेंट उद्धाटित होने के अवसर पर नागपुर के नेशनल प्लेयर एवं कोच श्री शरद सुखदेव , लायन्स अध्यक्ष विकास भंडारी , डॉ योगेंद्र कोठारी , सैय्यद आफ़ताब आलम एवं खिलाड़ी उपस्थित थे ।
प्रदर्शन मैच भी खेला गया ।