सिंचाई परियोजनाओं में सिंचाई पॉइंट के लिए समिति बनाएं किसानों की सलाह लें : अपर मुख्य सचिव श्री राजोरा

358

सिंचाई परियोजनाओं में सिंचाई पॉइंट के लिए समिति बनाएं किसानों की सलाह लें: अपर मुख्य सचिव श्री राजोरा

अपर मुख्य सचिव ने मंदसौर जिले के विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मन्दसौर। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव श्री राजेश राजोरा की अध्यक्षता में सुशासन भवन कलेक्टर कार्यालय स्थित सभागृह में शनिवार को जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन श्री राजेश राजोरा ने जिले में संचालित सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की परियोजना अंतर्गत वर्तमान में किसानों को सिंचाई के लिए पानी के पॉइंट प्रदान किये जा रहे हैं। इस कार्य को और बेहतर तरीके से करने के लिए एक समिति बनाई जाए। समिति यह तय करे कि किसानों के नजरिए से कौन सा पॉइंट बेहतर हो सकता है। उसके अनुसार बेहतर मॉडल तैयार किया जाए। जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल निगम के कार्यों में सोलर ऊर्जा को भी जोड़ा जा सकता है। जहां से पानी सप्लाई होगा वहां पर सोलर ऊर्जा का उपयोग किया जाता है, इस पर काम करें। जल निगम विभाग द्वारा बताया गया कि दिसंबर 2024 तक जल निगम का कार्य पूर्ण हो जाएगा। गांव में पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है।

WhatsApp Image 2024 03 23 at 18.06.52

सीएम राइस स्कूल अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा बच्चों के एडमिशन स्कूल में हो इसके लिए शिक्षा विभाग इस पर विशेष तौर पर ध्यान दें। जिले में 7 स्कूलों का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें से जुलाई सत्र से गुर्जरबर्डिया, साबाखेड़ा एवं मल्हारगढ़ में सीएम राइस स्कूल प्रारंभ हो जाएंगे। उपार्जन अंतर्गत किसानों को किसी प्रकार की समस्या ना हो। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। उपार्जन के पश्चात परिवहन तीव्र गति से हो। खाद को लेकर किसानों को कोई चिंता नहीं होनी चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में संचालित पीएससी, सीएससी की जानकारी ली गई। जन औषधि केंद्र का लाभ जनता को मिले, इसका व्यापक प्रचार प्रसार हो।

नगर पालिका को निर्देश देते हुए कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करें। जिले में किसी क्षेत्र में पानी की ज्यादा समस्या हो, तो समस्या का कैसे निदान किया जा सकता है इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेजें।

इसके साथ ही बैठक के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग, एमपीआरडीसी, पीडब्ल्यूडी, पीआईयू, सेतु निगम, सिहस्थ 2028 के प्रस्तावित कार्य, एमपीईबी, कृषि विभाग, आरईएस के निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई।

अपर मुख्य सचिव श्री राजोरा ने समीक्षा के दौरान जिले के विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते हुए समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य कराने की अपेक्षा की।

बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम एडीएम एकता जायसवाल, एसडीएम शिवलाल शाक्य सहित निर्माण कार्यों से जुड़े सभी विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।