Loksabha Elections: पहले चरण में अब तक केवल 16 उम्मीदवार मैदान में,अब केवल 26 और 27 मार्च को ही नामांकन पत्र जमा करने का मौका

352

Loksabha Elections: पहले चरण में अब तक केवल 16 उम्मीदवार मैदान में,अब केवल 26 और 27 मार्च को ही नामांकन पत्र जमा करने का मौका

 

भोपाल:मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में अब तक केवल सोलह उम्मीदवारों ने 21 नामांकन पत्र जमा कराए है। शनिवार से सोमवार तक तीन दिन अवकाश के दौरान नामांकन पत्र जमा नहीं होंगे। अब केवल 26 और 27 मार्च को दो दिन ही नामांकन पत्र जमा करने का आखिरी मौका इन छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रहेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव के निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में कल 22 मार्च को 10 अभ्यर्थियों ने 12 नाम-निर्देशन पत्र दाखिल किये थे। अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक कुल 16 अभ्यर्थियों द्वारा 21 नाम-निर्देशन पत्र भरे जा चुके हैं। अब शनिवार से सोमवार तक तीन दिन अवकाश रहेगा और इस दौरान उम्मीदवार इन छह लोकसभा सीटों के लिए नामांकन दाखिल नहीं कर पाएंगे। होली के बाद मंगलवार और बुधवार 27 मार्च तक इस चरण के नामांकन पत्र जमा होंगे। जो नामांकन पत्र जमा होंगे उन नामांकन पत्रों की जांच गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके अभ्यर्थी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा। मतगणना 4 जून को होगी।