Kapil Raj the Brave ED Officer : हाईप्रोफाइल हस्तियों पर हाथ डालने वाला ED का जांबाज अफसर कपिल राज!

उन्होंने केजरीवाल और सोरेन को गिरफ्तार किया, कई नेताओं और बिजनेसमैन पर शिकंजा कसा! 

706
Kapil Raj the Brave ED Officer
Kapil Raj the Brave ED Officer

Kapil Raj the Brave ED Officer: हाईप्रोफाइल हस्तियों पर हाथ डालने वाला ED का जांबाज अफसर कपिल राज!

New Delhi : गुरुवार को ईडी के अतिरिक्त निदेशक रैंक के ऑफिसर कपिल राज ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तारी करके इतिहास रच दिया। इससे पहले उन्होंने भूमि घोटाले में आरोपी झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने कार्रवाई करते हुए गुरुवार रात को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर सर्च करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस वक्त वो ईडी की रिमांड पर हैं। ईडी ने बीते कुछ वक्त में कई घोटालों से जुड़े मामलों में जांच के बाद बड़े-बड़े राजनेता और उद्योगपतियों पर नकेल कसते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन अधिकारी ने पहली बार मौजूदा मुख्यमंत्री को गिरफ्तार कर इतिहास रच दिया। ईडी के अतिरिक्त निदेशक रैंक के ऑफिसर कपिल राज ने कई हाई प्रोफाइल केस में जांच की है।

IMG 20240324 WA0119

साल 2009 बैच के आईआरएस (IRS) अधिकारी कपिल राज ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके सरकारी आवास से गिरफ्तार किया। अरविंद केजरीवाल इतिहास के पहले मौजूदा सीएम हैं, जिन्हें किसी केंद्रीय एजेंसी या राज्य पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके अलावा कुछ दिनों पहले 31 जनवरी, 2024 को उन्होंने झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी गिरफ्तार किया था। हालांकि, हेमंत ने एजेंसी के आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किए जाने से एक घंटे पहले इस्तीफा दे दिया था।

RKS Bhadauria Joins BJP: पूर्व वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया बीजेपी में शामिल,मिल सकता है टिकट? 

यूपी के रहने वाले हैं कपिल राज

मूल रूप से उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले कपिल राज ने लखनऊ से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी करने के बाद साल 2008 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। उन्हें कस्टम्स एंड सेंट्रल एक्साइज कैडर में तैनात किया गया। उन्होंने मूल कैडर में कुछ सालों तक काम करने के बाद 7 साल पहले ईडी में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था, जहां वो ईडी के मुंबई जोनल ऑफिस में डिप्टी डायरेक्टर के रूप में काम किया।

कई हाइप्रोफाइल केस पर काम किया!

मुंबई में काम करते हुए उन्होंने भगोड़े अरबपति नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से जुड़े पंजाब नेशनल बैंक मामले सहित कई अन्य हाई प्रोफाइल मामलों पर काम किया है। उन्होंने झारखंड के अवैध खनन मामले और भूमि घोटाले की भी जांच की है, जिसमें हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया है और हाल ही में दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया है।