Health Fitness Card Will be Made for Vehicles : नगर निगम की हर गाड़ी का हेल्थ फिटनेस कार्ड बनेगा! 

निगम कमिश्नर ने वर्कशॉप के अनुपयोगी सामान को नीलाम करने के निर्देश दिए!

289

Health Fitness Card Will be Made for Vehicles : नगर निगम की हर गाड़ी का हेल्थ फिटनेस कार्ड बनेगा! 

Indore : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने जिंसी के निगम वर्कशॉप विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त मनोज पाठक, वर्कशॉप प्रभारी मनीष पांडे एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

आयुक्त वर्मा ने वर्कशॉप विभाग के एंट्री गेट से निरीक्षण प्रारंभ किया गया किस प्रकार से गाड़ियों के आने-जाने पर एंट्री की जाती है उसका अवलोकन किया गया। गाड़ियां कब आती है और कब गाड़ियां सुधरकर वापस जाती है, कितनी गाड़ी प्रतिदिन आती है, किस किस प्रकार के कार्य किए जाते हैं ऐसी सभी प्रकार की जानकारी ली। साथ ही रिकॉर्ड का संधारण किस प्रकार किया जाता है इसकी भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आयुक्त वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान प्रत्येक गाड़ी का हेल्थ (फिटनेस) कार्ड बनाने की निर्देश दिए गए। गाड़ी के हेल्थ कार्ड में गाड़ी में कब टायर बदले, कब आईल बदला, कब बैटरी बदली, सामान्य रूप से कब-कब क्या क्या काम किए गए आदि की जानकारी अनिवार्य रूप से रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देश दिए गए की गाड़ी में कौन सा काम बार-बार निकलता है इसका रिकॉर्ड भी रखें ताकि उसका निराकरण स्थाई रूप से किया जा सके।

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान वाहनों के ऐसे स्पेयर पार्ट्स जो अनुपयोगी हो गए थे उनको नियमानुसार कार्यवाही कर नीलामी के माध्यम से विक्रय करने के भी निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान वर्कशॉप विभाग में खुले स्थान में धूप में कर्मचारियों के कार्य करने पर छाया के लिए एवं वर्ष के पानी से बचाव के लिए शेड डालने के निर्देश भी दिए गए।