दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा : जेल में हुई मारपीट की रंजिश में हुआ था दोहरा हत्याकांड, 21 पर केस दर्ज, 7 आरोपी पकड़ाए!

14 आरोपी फरार! 

2007

दोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा : जेल में हुई मारपीट की रंजिश में हुआ था दोहरा हत्याकांड, 21 पर केस दर्ज, 7 आरोपी पकड़ाए!

 

Ratlam : जिले के नामली थाना क्षेत्र के महू-नीमच फोरलेन काण्डरवासा फंटे से कुछ दूर डिवाइडर के पास गुरुवार, शुक्रवार की दरमियानी रात में खुन से लथपथ 2 युवकों की लाशे मिलने पर क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को दिखाई देने पर नामली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी, पड़ताल करने पर दोनों मृतकों की पहचान केशव 29 पिता विष्णुलाल गुर्जर निवासी ग्राम सेमलिया, दुसरा मृतक गजेन्द्र 29 पिता पुनमचंद्र डोडिया जाति नाई उम्र 29 साल निवासी ग्राम अमलेटा थाना नामली के रूप में की गई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम करने हेतु शव को शासकीय मेडीकल कालेज भिजवाया था।

 

और नामली थाना पर मर्ग क्रमांक 13,14/2024 धारा 174 दप्रस.कायम कर मृतकों के शव उनके परिजनों के सुपुर्द किए गए थे। मामला संदिग्ध होने की वजह से पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा द्वारा घटना को तत्काल गंभीरता से लेकर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे।

 

थाना प्रभारी नामली निरीक्षक विक्रमसिंह चौहान के नेतृत्व में थाने की विशेष टीम एवं डीएसबी शाखा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर सभी पहलुओं पर घटना से जुडे परिस्थिति जन्य, भौतिक, तकनिकी साक्ष्य एकत्रित किए गए।

 

पुलिस की गठित टीम को मर्ग जांच के दौरान सभी साक्ष्यों के आधार पर यह तथ्य सामने आए की आरोपी सूर्यपाल सिंह, कान्हा जाट, राहुल जाट, ध्रुव जाट, बबलु गुर्जर, सौरभ रोगे (मराठा), राजाराम चौधरी एवं इनके अन्य 13 साथियो ने योजनाबद्ध तरीके से साजिश रचकर हत्या कर फोरव्हीलर का उपयोग कर ग्राम बांगरोद से नेगडदा रास्ते पर हत्या करने के उद्देश्य से टक्कर मारकर घसीट दिया था और हांकी स्टीक, फावडे व गेती के हत्थों से मारपीट कर प्राणघातक चोट पहुंचाकर दोनों युवकों की हत्या कर डाली थी। हत्यारों ने हत्या करने के पश्चात् हत्या को सड़क दुर्घटना में तब्दील कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से दोनो मृतकों के शव को कार में रखकर एवं मोटरसायकल को भी अलग कार में रखकर नेगड़दा, बरबोदना, गुणावद, घटवास, सिखेडी, भदवासा के रास्ते से होते हुए महु-नीमच फोरलेन हाईवे रोड काण्डरवासा फंटे से कुछ दुर स्थित डिवाइडर के पास दोनों के शव को फोर व्हीलर से निकालकर मृतकों की मोटरसायकल के साथ फेंक दिया था साथ ही मृतकों के मोबाइल को तोडकर वहीं फेंककर कर भाग गए थे।

 

हत्यारों ने योजनाबद्ध तरीके से सूर्यपाल सिंह एवं उसके साथियों ने मृतकों की हत्या करने एवं साक्ष्यों को मिटाने के आधार पर पुलिस ने जांच के उपरांत थाना नामली पर अपराध क्रमांक 119/2024 धारा 302, 201, 120-बी, 34 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था।

 

पुलिस विवेचना के दौरान आरोपी सूर्यपाल सिंह पिता मदन सिंह पडियार निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम को गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किए फावड़े को जप्त किया गया। आरोपी से पूछताछ में हत्या करने में 19 नामजद आरोपी बनाए गए। जिसमें से 7 आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना में उपयोग किया वाहन जप्त किए गए। और उन्हें रिमांड पर लिया गया हैं।फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की विशेष टीम बनाकर प्रयास किये जा रहे हैं।

 

*पकड़ाए आरोपी*

1.सूर्यपाल सिंह पिता मदन सिंह पडियार जाति राजपुत (29) निवासी ग्राम बडोदिया थाना स्टेशन रोड रतलाम जिस पर पूर्व में 12 अपराध दर्ज हैं।

2.राहुल पिता शंकरलाल जाट (30)निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हाल मुकाम कस्तुरबा नगर रतलाम (कुल अपराध-6)

3.बबलु पिता अमृतलाल गुर्जर (31)निवासी ग्राम बिबडोद थाना दिनदयाल नगर रतलाम (कुल अपराध -2),

4.शैलेन्द्र उर्फ शेलु पिता रमेश डिंडोर (28) निवासी पिपली चौक नामली (कुल अपराध-5)

5.अंकित पिता मुकेश कुमावत (28) निवासी खेड़ापति हनुमान मंदिर रोड नामली (कुल अपराध-1)

6.योगेश पिता भंवरलाल राठौर जाति तेली (23) निवासी होली चौक नामली (कुल अपराध 1)

7.अभिषेक पिता रणछोड जाट (20) निवासी ग्राम धमोत्तर थाना नामली (कुल अपराध-1)

 

*फरार आरोपी*

1.कान्हा जाट निवासी नेगडदा, 2. दीपक जाट निवासी नेगडदा, 3.प्रदीप जोशी निवासी नेगडदा, 4.समरथ चौधरी निवासी ग्राम नेगड़दा, 5.रोहित कुमावत निवासी नामली, 6.दीपक गेहलोत निवासी नामली, 7.विजय मेट निवासी नामली, 8.सौरभ गेहलोत निवासी नामली, 9.सौरभ रोगे जाति मराठा निवासी मिड टाउन कालोनी रतलाम,10 राजाराम चौधरी जाति गायरी निवासी जड़वासा कला, 11 दीपक गुर्जर निवासी बिबडोद थाना डीडीनगर रतलाम, 12 चरण सिंह जाट निवासी नेगड़दा, 13. ध्रुव जाट निवासी नामली व 14 भगवानसिंह निवासी ग्राम बडोदिया थाना नामली!

 

*जप्त सामग्री -*

आरोपियों से पुलिस ने घटना में उपयोग की गई 1 काले रंग की क्रेटा कार,01 काले रंग की ओरा कार, 1 पल्स कार, 1 फावडा और डेढ़ लाख रुपए का मोबाईल जप्त किए।

 

आरोपियों को पकड़ने में जितेन्द्र सिंह सिसोदिया उप पुलिस अधीक्षक धार, विक्रमसिंह चौहान थाना प्रभारी नामली, उप निरीक्षक सचिन डावर, अनुराग यादव, रविन्द्र कुमार मालवीय, के.के.सिंह पटेल, संतोष अग्रिहोत्री, महेश कुमार चौधरी, सरदार सिंह परमार, शैलेष ठकराल, गोपाल खराडी, राहुल जाट, महेन्द्र सिंह राठौर, दीपक बौरासी, मनोहर नागदा, कुलदीप व्यास, शिवराम मोर्य, शांतिलाल राठौर, राघवेन्द्र जाट, अविनाश यादव, मनोज मुजाल्दे, बहादुर सिंह, मदन भर्रावत, गोपाल मदारिया, कुनाल रावत, चालक मयंक जाटव, शिव नामदेव, योगेन्द्र सिंह, जितेन्द्र जायसवाल, विजय पंजाबी सायबर सेल, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राजा तिवारी देवेंद्र ठाकुर, शांतिलाल डिंडोर, पारस चांवला, विनोद सूर्यवंशी, लाखन धभाई, देवेंद्र डोडिया की भूमिका रहीं।