कमलनाथ के अति करीबी दीपक सक्सेना का BJP में जाना तय! सक्सेना के घर पहुंचे सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा

281

कमलनाथ के अति करीबी दीपक सक्सेना का BJP में जाना तय! सक्सेना के घर पहुंचे सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा

 

 

छिंदवाड़ा: अब यह लगभग तय माना जा रहा है कि कमलनाथ के सबसे करीबी रहे पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं इस बात को बल और उसे समय मिला जब आज छिंदवाड़ा में दीपक सक्सेना के घर सीएम मोहन यादव और वीडी शर्मा, कैलाश विजयवर्गीय सहित अन्य नेता पहुंचे।

बता दें कि पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के बेटे कुछ दिन पहले ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम चुके हैं. इसके साथ ही खुद दीपक सक्सेना ने भी कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। नकुलनाथ की नामांकन रैली में भी दीपक सक्सेना नही पहुंचे थे।

 

इन सब स्थितियों को देखते हुए राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अब दीपक सक्सेना किसी भी दिन बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।