7th Day of Survey in Bhojshala : भोजशाला में 7वें दिन भी सर्वे जारी, अब्दुल समद ने नई आपत्ति उठाई!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : भोजशाला में आज एएसआई की टीम सर्वे का 7वां दिन है। सर्वे टीम आज भी रोज की तरह आधुनिक उपकरणों के साथ 7:52 पर भोजशाला परिसर पहुंची। अब यहां दिनभर आज सर्वे किया जाएगा। सर्वे टीम के साथ हिंदू पक्ष की और से याचिकाकर्ता आशीष गोयल एवं गोपाल शर्मा तथा मुस्लिम पक्ष की तरफ से अब्दुल समद भी सर्वे टीम के साथ भोजशाला में दाखिल हुए। गौरतलब है कि हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ के निर्देश पर आर्कलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया द्वारा सर्वे पिछले शुक्रवार यानी 22 मार्च से शुरू किया था।
बुधवार को भी टीम 7.52 पर भोजशाला पहुँची थी और सर्वे कार्य किया। इसी प्रकार भोजशाला मैं चल रहे सर्वे को आज गुरुवार को ठीक एक सप्ताह हो गया। एक सप्ताह मैं यह सर्वे निर्बाध रूप से प्रत्येक दिन किया गया। यहाँ तक कि शुक्रवार को नमाज होने के बाद भी सर्वे कार्य मैं कोई रुकावट नहीं आई और मंगलवार को हिंदू दर्शनार्थियों की पूजा अर्चना और हनुमान चालीसा के पाठ के आयोजन होने पर भी सर्वे का कार्य एएसआई द्वारा किया गया।
हाई कोर्ट के आदेश से सर्वे टीम में शामिल मुस्लिम प्रतिनिधि अब्दुल समद ने आज भी अपनी आपत्ति का क्रम जारी रखा। उन्होंने सर्वे के काम पर तो कोई आपत्ति नहीं जताई, पर 2003 के बाद भोजशाला परिसर में कथित रूप से रखी गई सामग्री को सर्वे में शामिल किए जाने को गलत बताया। समद ने नई आपत्ति का भी हवाला देते हुए कहा कि यदि धार में राजा भोज का राज था और भोजशाला उन्होंने बनाई थी तो उनका किला कहां है? हर राजा का किला होता है, तो राजा भोज का किला क्यों नहीं है!