ED Raids Kejriwal’s Wife’s Relative : केजरीवाल की पत्नी के रिश्तेदार के यहां भी ED का छापा!
New Delhi : दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हिरासत में लेने के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक और बड़ी कार्रवाई की। केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल के एक रिश्तेदार के आवास पर ईडी ने छापा मारा। ईडी की टीम लगातार 34 घंटे तक उनके घर को खंगालती रही। हालांकि, वहां से क्या कुछ मिला इसकी विस्तृत जानकारी अभी नहीं दी गई।
दिल्ली की निरस्त आबकारी नीति मामले में ईडी की रिमांड में चल रहे अरविंद केजरीवाल की हिरासत अवधि गुरुवार को समाप्त हुई। उन्हें कोर्ट में पेश किया गया जहां सुनवाई के बाद रिमांड अवधि 1 अप्रैल तक बढ़ा दी गई।
अरविंद केजरीवाल की पत्नी के दूर के रिश्तेदार के घर पर ईडी ने रेड डाली थी। बताया गया कि विदेशी विनिमय प्रबंधन अधिनियम से जुड़े एक पुराने मामले में यह कार्रवाई की गई। ईडी की टीम 26 मार्च को सुबह 8 बजे सुनीता केजरीवाल के दूर के रिश्तेदार एसपी गुप्ता के आवास पर पहुंची थी और 27 मार्च की शाम 6 बजे वहां से रवाना हुई। इस तरह जांच एजेंसी की टीम एसपी गुप्ता के आवास को 34 घंटे तक खंगालती रही। छापे के दौरान ईडी की टीम के हाथ क्या लगा, इसकी अभी जानकारी नहीं दी गई है। एसपी गुप्ता का आवास दिल्ली के सुंदर नगर इलाके में स्थित है।