हत्याकांड के हत्यारों पर एसपी ने किया इनाम घोषित, संपत्तियों की भी होगी जांच!

हत्या के मुख्य हत्यारे गुण्डे सूर्यपाल सहित 7 गुण्डो को भेजा जेल!

1172

हत्याकांड के हत्यारों पर एसपी ने किया इनाम घोषित, संपत्तियों की भी होगी जांच!

Ratlam : नामली के दोहरे हत्याकांड के फरार हत्यारों में से 4 मुख्य साजिशकर्ता पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। दूसरी तरफ पूर्व में गिरफ्तार सातों आरोपियों को 3 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने इन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से इन्हें जेल भेज भेजने के आदेश दिए गए।

एसपी ने इन हत्यारों पर घोषित किया इनाम!
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने फरार 14 आरोपियों में से मुख्य आरोपी नेगड़दा का कान्हा जाट, जड़वासा कला का राजाराम चौधरी, नामली निवासी ध्रुव जाट और मिड टाउन कॉलोनी के सौरभ मराठा पर यह इनाम घोषित किया हैं। यह आरोपी वारदात के दिन से ही फरार चल रहें हैं। इनके साथ ही कुछ अन्य मुख्य साजिशकर्ता रहे हैं जो पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं।

इन गुण्डो को भेजा जेल!
सूर्यपाल सिंह पिता मदन सिंह पडियार (29) निवासी बडोदिया, राहुल पिता शंकरलाल जाट (30) निवासी ग्राम रामगढ थाना सैलाना हाल मुकाम कस्तूरबा नगर, बबलू पिता अमृतलाल गुर्जर (31) निवासी बिबडोद, शैलेन्द्र उर्फ शैलू पिता रमेश डिंडोर (28) निवासी पिपली चौक नामली, अंकित पिता मुकेश कुमावत (28) निवासी खेडापति हनुमान मंदिर रोड नामली, योगेश पिता भंवर लाल राठौर (23) निवासी होली चौक नामली, अभिषेक पिता रणछोड जाट (20) निवासी धमोत्तर हैं।

जड़वासा में इन गुण्डो के मकानों की नपती शुरू!
सूत्रों के अनुसार नामली हत्याकांड में शामिल जड़वासा के आरोपियों की संपत्ति की नपती भी गुरुवार को ग्राम पंचायत के माध्यम से जिला और पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी हैं। इन संपत्तियों में वैध और अवैध दोनों तरह की जांच करके नपती की जा रही हैं।

क्या कहते हैं एसपी
इनकी संपत्ति की जांच होगी
आरोपियों की संपत्ति की जांच करके कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी। सभी की वैध और अवैध संपत्तियों का पता लगाया जा रहा हैं। इनके खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी करवाने का प्रयास कर रहे हैं।
राहुल कुमार लोढ़ा