कमलनाथ को एक और बड़ा झटका,दीपक सक्सेना जल्द कर सकते हैं भाजपा ज्वाइन!

581

कमलनाथ को एक और बड़ा झटका,दीपक सक्सेना जल्द कर सकते हैं भाजपा ज्वाइन!

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को छिंदवाड़ा में अब जल्द ही एक और बड़ा झटका लगने वाला है। इस बार उनके करीबी दीपक सक्सेना भाजपा को ज्वाइन कर सकते हैं। हालांकि सक्सेना के भाजपा में जाने की अटकले लगातार चल रही है। उनके छोटे बेटे अजय सक्सेना कुछ दिन पहले भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल उनके निवास पर पहुंचे थे। इसके बाद से उनके भाजपा में जाने की अटकलों का दौरे तेज हो चुका है।

सूत्रों की मानी जाए तो अब यह लगभग तय हो चुका है कि दीपक सक्सेना भाजपा का किसी भी दिन दामन थाम सकते हैं। वे चार से पांच दिन के भीतर भाजपा की सदस्यता ले सकते हैं। हालांकि कमलनाथ ने उन्हें मनाने का प्रयास किया। सोमवार को कमलनाथ ने उन्हें अपने शिकारपुर स्थित घर भी बुलाया था और दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी। इसके बाद दूसरे दिन नकुलनाथ ने नामांकन दाखिल किया, लेकिन दीपक सक्सेना उस रैली में शामिल नहीं हुए।