मंदसौर MP – जिले में शीतलहर की चपेट से फ़सल नुकसानी की आशंका विधायक ने मुख्यमंत्री से सर्वे की मांग की

867

 

*मंदसौर से डॉ. घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट*

मंदसौर । दो दिनों से आये मौसम के बदलाव से मंदसौर जिले और आसपास के क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप होगया है । दिन और रात के तापमान में तेज़ गिरावट दर्ज़ हुई है ।                    IMG 20211219 WA0064

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 17 दिसम्बर को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री दर्ज़ हुआ जो 18 दिसम्बर को घटकर न्यूनतम 6 डिग्री के आसपास और अधिकतम 20 डिग्री पर आगया ।

हवा भी ठंड के साथ तेज़ चल रही है ।

शीतलहर चलने से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में पाला पड़ने की सूचनाएं मिल रही है ।                                        मंदसौर विधायक यशपालसिंह सिसौदिया को अंचल में ग्रामीणों से पाला पड़ने और खड़ी उपज सरसों , अफ़ीम , चना , लहसुन , रायड़ा तथा मौसमी सब्जियों में नुकसानी की आशंका जताई है ।

विधायक श्री सिसौदिया ने शीतलहर के प्रकोप से फ़सल नुकसानी के सर्वे की मांग करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अनुरोध करते हुए सर्वे आदेश की मांग की है ।

किसानों से प्राप्त सूचनाओं के अनुसार दलौदा , नगरी , धमनार , एलची , बोतलगंज , खजूरी , भालोट ,

निम्बोद , मजेसरा , बेहपुर , पिपलियामंडी , संजीत , नाहरगढ़ , बिशनिया , बसई , कुरावन आदि गांवों में तेज़ ठंड और शीतलहर चलने से नुकसानी हुई है ।

जिले के कृषि विभाग द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि शीतलहर और पाला से बचाव के लिये खेतों में धुआं करें ।

शीतलहर से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों और बुजुर्गों के लिये सलाह दी है । मौसम विभाग के अनुसार शीतलहर का जोर अभी दो – तीन दिन जारी रहेगा । तापमान में और गिरावट आसकती है ।