सराफा एसोसिएशन ने प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मनाया रंगों का त्यौहार रंगपंचमी!
Ratlam : रंग बिरंगे रंगों के त्यौहार रंगपंचमी को मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के चांदनी चौक स्थित सराफा बाजार एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक मनाया।
शाम होते-होते व्यापारियों में रंगपंचमी को लेकर उत्साह उमड़ पड़ा था और उन्होंने एक दूसरे को रंग लगाना प्रारंभ कर दिया था। साथ ही सराफा एसोसिएशन भवन में
परंपरानुसार समस्त व्यापारीयों, स्वर्णकार भाईयों भाइयों एवं दलाल बंधुओं का शरबत ठंडाई का आयोजन रखा गया था।
शहर के सराफा बाजार स्थित रतलाम सराफा एसोसिएशन भवन पर आयोजित हुए इस आयोजन में लगभग 850 लीटर शरबत ठंडाई का वितरण किया गया।
रतलाम सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट एवं सचिव रामबाबू शर्मा ने बताया कि लगभग 650 लीटर ठंडाई शरबत एवं तकरीबन 200 लीटर भांग शरबत बनाकर वितरित की गई।
इस अवसर पर संजय छाजेड़, कांतिलाल छाजेड़ , कीर्ति बड़जात्या, रवि मोठीया, शरद पावेचा, विशाल डांगी, ललित चौरडिया, गुणवंत मालवी, राकेश सकलेचा, दीपक सोनी, राकेश सखलेचा, सुरेश तांतेड, अनिल पुरोहित, संदीप जैन, नवीन पावेचा, शरद पावेचा, भीमा सोनी सहित अनेक व्यापारीगण, स्वर्णकार एवं दलाल बंधु उपस्थित थे।