Asstt Excise Officer Suspended: यूनिफार्म में डांस करने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

877
DM in Action

Asstt Excise Officer Suspended: यूनिफार्म में डांस करने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी निलंबित

 

जबलपुर – आबकारी आयुक्त मध्यप्रदेश ने जबलपुर में पदस्थ सहायक जिला आबकारी अधिकारी विकास त्रिपाठी को अशिष्टतापूर्ण एवं पद की गरिमा के विपरीत आचरण (यूनिफार्म में डांस) करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।

आबकारी आयुक्त द्वारा निलंबन की यह कार्यवाही कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जबलपुर दीपक सक्सेना के प्रतिवेदन पर की गई है । सहायक आबकारी अधिकारी पर करमेता स्थित विदेशी मदिरा भण्डारागार में यूनिफार्म में डांस करने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसे जाँच में सही पाया गया था ।

IMG 20240330 WA0000

आबकारी आयुक्त ने कार्यालय परिसर अथवा अन्य स्थल पर यूनिफार्म में डांस करने को राजपत्रित अधिकारी का पद धारण करने वाले अधिकारी के लिये अशिष्टतापूर्ण, अशोभनीय एवं पदीय दायित्वों के विपरीत माना है । उन्होंने निलंबन अवधि में सहायक जिला आबकारी विकास त्रिपाठी का मुख्यालय कार्यालय उपायुक्त आबकारी संभागीय उडनदस्ता संभाग रीवा नियत किया है ।