ACP Attached to the DGP Office: पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने पर ACP को हटाया!

1084

ACP Attached to the DGP Office: पार्टी कार्यक्रम में शामिल होने पर ACP को हटाया!

 

हैदराबाद: तेलंगाना के डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस रवि गुप्ता ने जनगांव के ACP एस आर दामोदर रेड्डी को मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट के उल्लंघन के आरोप में अपने पद से हटाकर DGP ऑफिस में अटैच कर दिया है।

DGP ने इस संबंध में जांच के आदेश भी दिए हैं। बताया गया है कि ACP द्वारा अपनी ड्यूटी के दौरान मॉडल कोड आफ कंडक्ट के नियमों का उल्लंघन करते हुए एक पार्टी के राजनीतिक कार्यक्रम में भाग लिया था। DGP ने इसे गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और डीजीपी कार्यालय में अटैच कर दिया है।