Murder for Stopping Illegal Liquor Truck : अवैध शराब के ट्रक को रोकने पर युवक को मार डाला!

परिजनों ने अवैध शराब कारोबारियों और आबकारी वालों पर आरोप लगाया!

839
Businessman Committed Suicide : पैसा न मिलने से परेशान सोना-चांदी व्यापारी ने आत्महत्या की!

Murder for Stopping Illegal Liquor Truck : अवैध शराब के ट्रक को रोकने पर युवक को मार डाला!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार। जिले मे लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और शराब के ठेकों का काम भी चल रहा है। यहां से 15 किलोमीटर दूर ग्राम तिरला में धार जिला पंचायत के सदस्य के पुत्र ने शराब सिंडिकेट के अवैध शराब से भरे ट्रक के ऊपर न सिर्फ गाड़ी चढ़ाई, बल्कि आबकारी के लोगों ने अवैध शराब के ठेकेदारों के साथ मिलकर उसे इतना मारा कि घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मगन पिता शैतान सिंह भाभर (28 साल) ज़िला पंचायत सदस्य केकड़ी बाई का पुत्र है। इधर, एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया की मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी दोषी होगा, उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही की जाएगी।
मृतक के परिवारजनों का आरोप है कि जिले में आदिवासी जिला पंचायत सदस्य के बेटे की शराब ठेकेदारों ने और आबकारी के अधिकारियों ने मिलकर हत्या कर दी। धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी खंडवा का आदिवासी इलाकों में इन शराब ठेकेदारों के आतंक से लोग परेशान हैं। इंदौर, धार तथा झाबुआ के ठेकेदारों ने मिलकर सिंडिकेट को बनाया है। यह सिंडिकेट गुजरात में भारी मात्रा में अवैध शराब भेजता है आज धार जिले में ही यह अवैध शराब का ट्रक जा रहा था जिसको रोकने के लिए जिला पंचायत सदस्य के बेटे ने प्रयास किया और परिणाम स्वरुप न उसके ऊपर केवल ट्रक चढ़ा दिया गया, बल्कि उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक के परिजनों ने घटना के बारे में बताया कि किस तरह अवैध शराब के ट्रक को रोकने की कोशिश में जीप में सवार ठेकेदार के लोगों और आबकारी के लोगों ने युवक मारपीट की और फिर उसे गाड़ी से कुचलकर मार दिया गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया पर बचाया नहीं जा सका।